बॉलीवुड

दुल्हन बनते ही आलिया ने ठुकराई जूनियर एनटीआर की फिल्म

जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक कोरताला शिवा की इस अगली फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट अब नजर नहीं आएगी।

Apr 15, 2022 / 12:11 pm

Sneha Patsariya

टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म एनटीआर 30 को लेकर इन दिनों खासा बज है। आरआरआर की बंपर सक्सेस के बाद फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी से बड़ी खबर पर फैंस की नजर रहती है। बताया जा रहा था कि जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक कोरताला शिवा की इस अगली फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं। आलिया भट्ट का नाम जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के लिए करीब-करीब तय ही माना जा रहा था।
मगर रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट की शादी की खबरों के बीच इस फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ताजा खबरों की मानें तो फिल्म स्टार आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। सुनने में आया है कि अदाकारा ने ये फैसला रणबीर कपूर संग शादी से चंद दिन पहले लिया है।
इतना ही नहीं, खबर है कि अदाकारा ने अपने इस फैसले के बारे में फिल्म के निर्माता-निर्देशक को भी बता दिया है। जिसके बाद अदाकारा की इस फिल्म से छुट्टी पक्की बताई जा रही है। गल्यूट की एक रिपोर्ट की मानें तो अब अदाकारा आलिया भट्ट जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में नहीं नजर आएंगी। आलिया भट्ट की ये फिल्म छोड़ने की खबर से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में काफी हलचल है। बताया जा रहा है कि अदाकारा ये फिल्म शादी के बाद अपने टाइट शिड्यूल और दूसरी फिल्मों की डेट्स के साथ हो रही क्लैश की वजह से छोड़ी है। जबकि अंदरखाने ऐसी भी चर्चा है कि अदाकारा फिल्म आरआरआर में अपने किरदार से खुश नहीं थी। इतना ही नहीं, साउथ फिल्मों में एक्शन हीरोज के साथ फिल्में करने का फैसला भी उन्हें रिस्की लगा। क्योंकि निर्देशक कोरताला शिवा की पिछली फिल्मों में भी महिला किरदारों को खास तवज्जो नहीं दी गई है। जिसकी वजह से अदाकारा ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में साइडलाइन होने से बेहतर बॉलीवुड फिल्मों पर ही फोकस करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें

दूल्हा बने रणबीर ने किया दुल्हन आलिया को Kiss, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दुल्हन बनते ही आलिया ने ठुकराई जूनियर एनटीआर की फिल्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.