इस पोस्ट की मदद से यूपी पुलिस ने हर बार की तरह अनोखे तरीके से कुछ अलग करते हुए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अपराधियों को वार्निंग भी दी है। वीडियो में हथियार, गोलियां, विस्फोटक पदार्थ और जब्त किए गए बम और हथियार लाइसेंस दिखाए गए हैं, जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दुरुपयोग के कारण रद्द कर दिया गया है।
पुलिस बल ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा #ArmslengthfromCrime’। रील से रियल लाइफ की तुलना करते हुए, वीडियो में बताया गया है कि कैसे डरने के लिए एकमात्र चीज़ कानून है, क्योंकि इसमें शामली, औरैया, संभल, फिरोजाबाद, सहारनपुर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, गोंडा और बस्ती जैसे अन्य क्षेत्रों में अपराधियों के पकड़े जाने के दृश्य दिखाए गए हैं।
यह भी पढ़ें
‘दो आंखें बारह हाथ’ में लता मंगेशकर का ये गाया गीत बना पाकिस्तान के स्कूल का एंथम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में यूपी पुलिस के अफसरों के निर्देशन में लगातार पुलिसकर्मी अवैध असलहों की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर रहे हैं, इसी को जोड़ते हुए यूपी पुलिस ने यह वीडियो पोस्ट किया है।वहीं बात करें फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नज़र आएगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की एक्शन-कॉमेडी 18 मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें