scriptSingham Again: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ पर बड़ा अपडेट, खास मौके पर होगी रिलीज, तारीख आई सामने | Ajay devgn Singham Again new Release Date announce this special day come rohit shetty film | Patrika News
बॉलीवुड

Singham Again: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ पर बड़ा अपडेट, खास मौके पर होगी रिलीज, तारीख आई सामने

Singham Again Release Date: एक्टर अजय देवगन की नई फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म 15 अगस्त को ‘पुष्पा 2’ को टक्कर देगी, पर ऐसा नहीं है।

मुंबईMay 18, 2024 / 02:13 pm

Priyanka Dagar

Ajay Devgn Singham Again Release Date

Ajay Devgn Singham Again Release Date

Ajay Devgn Singham Again Release Date: फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट का इंतजार अब खत्म हो गया है। अजय देवगन की नई फिल्म की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट आ गया है। काफी समय से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो गया है। ये फिल्म एक खास मौके पर रिलीज होगी। जो शायद खुद फैंस को भी हैरान कर सकता है।

‘सिंघम अगेन’ इस खास मौके पर होगी रिलीज (Ajay Devgn Singham Again Release Date)

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की नई तारीख का खुलासा कर दिया है। ‘सिंघम अगेन’ साल 2011 में आई फिल्म सिंघम का सीक्वल है। इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी है। पहली सिंघम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। तब से ही फैंस को इस फिल्म के सीक्वल और उसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो गया है। तरण आदर्श के पोस्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 15 नवंबर को रिलीज होगी। कह सकते हैं कि ये फिल्म दिवाली के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
यह भी पढ़ें

भारत में नहीं रहेगी अनुष्का की बेटी वामिका, विराट कोहली ने बेटे के लिए लिया ये फैसला

सिंघम अगेन की नई रिलीज डेट आई सामने
‘सिंघम अगेन’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है। इसमें अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह लीड रोल में है। फिल्म में अर्जुन कपूर ने खूंखार विलेन का रोल प्ले किया है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Singham Again: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ पर बड़ा अपडेट, खास मौके पर होगी रिलीज, तारीख आई सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो