अलिशा ने इंडस्ट्री को बताया जहरीली पॉप सिंगर अलिशा चिनॉय ने भी म्यूजिक माफिया को लेकर पोस्ट शेयर की। उन्होंने गायक अदनान सामी की इंस्टाग्राम पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा,’ये एक जहरीली इंडस्ट्री है, जहां मूवी और म्यूजिक माफिया आपको डर और ताकत से नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं।’ उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स के लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यहां नैतिकता से काम नहीं लिया जाता। यहां छल कपट से भरे अनुबंधों के साथ काम कराया जाता है। इसके बा भी ऐसा जताया जाता है जैसे अहसान कर रहे हों। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि कलाकार अगर म्यूजिक कंपनियों के मालिकों की चाटुकारिता नहीं करते तो वे उनका बहिष्कार कर देंगे और बर्बाद करने की कोशश करेंगे। पूरा सिस्टम ही बेकार है। सिंगर ने सलाह देते हुए कहा कि कलाकारों को बड़ा मानना और उनका सम्मान करना सीखें, जो आपका पेट भरते हैं।साथ ही कि कहा कि अब बुलबुला बस फूटने ही वाला है। मैं बस चुपचाप बैठकर कर्मा को रीसेट होते हुए देखने वाली हूं।
मोनाली ठाकुर वहीं सिंगर मोनाली ठाकुर ने भी हाल ही एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के अंदर हालात ठीक नहीं है। कोई काम करता है उसे उसका बकाया नहीं मिलता। अपनी इनकम का 50 से 80 पर्सेंट तक देना पड़ता है तब जाकर इंडस्ट्री में काम मिलता है। हर एक आदमी गैंग्स्टर है इस इंडस्ट्री में और बस लूट रहा है।
प्रताडित करना बंद करो कॉमेडियन सुनील पाल ने भी सोनू निगम का समर्थन करते हुए एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने एक बड़ी म्यूजिक कंपनी के मालिक पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग तुम्हारे पैर छूते हैं और खुद को स्टार समझते हैं, जैसे उन्हें पद्मभूषण मिल गया हो। सोनू निगम को सपोर्ट करते हुए कहा कि वे संगीत के भगवान हैं। सोनू किसी कंपनी के मोहताज नहीं हैं। वे अपने आप में खुद एक कंपनी हैं। उनके पास भगवान का दिया सबकुछ है। उन्हें प्रताडित करना बंद कर दो।