‘दादी मां को जन्मदिन की बधाई’, Alia Bhatt ने पोस्ट शेयर कर Neetu Kapoor को ऐसे किया ‘बर्थडे विश’
एक और ट्वीट में लीना कहती हैं कि ‘ये ट्रोल मेरी कला स्वतंत्रता के पीछे हैं. अगर मैं राइटविंग भीड़ माफिया के लोगों से डर कर अपनी आजादी को छोड़ दूं तो इस तरह सबकी आजादी पर सवाल खड़ा होगा’. उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैं अपनी आजादी अपने पास रखूंगी, फिर चाहे जो हो’. इसके पहले भी लीना ने एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी, जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले कलाकार भी सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी इस फोटो पर काफी लोग ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही लीना के इस ट्वीट पर कई राजनेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.
राजनेताओं का कहना है कि ‘ये जानबूझकर उकसाने वाला मामला है’. साथ ही यूजर्स ने भी कमेंट्स कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने कमेंट्स कर लिखा ‘बार-बार हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बंद करें’. हालांकि कई विवादों को तेजी से गरमाते देख डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने लीना ने अपने अपने कई पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. बता दें कि लीना मणिमेकलई सामाजिक बुराइयों पर एक फिल्म लेकर आने वाली हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘काली’ रखा है, जिसका उन्होंने एक आपत्तिजनक पोस्टर भी साझा किया था, जिसके बाद से ये मुद्दा काफी गरमा गया है.