बॉलीवुड

‘गब्बर’ Amjad Khan की मौत के बाद पत्नी को गैंगस्टर ने दिया था ये ऑफर, प्रोड्यूसर्स ने दबा लिए थे उनके 1.25 करोड़ रुपये

फिल्म ‘शोले’ (Sholay) में ‘गब्बर’ का किरदार निभाकर हमेशा के लिए अमर हुए अमजद खान (Amjad Khan) के बेटे ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म प्रोड्यूसर्स ने उनके पिता के करीबन 1.25 करोड़ रुपये कभी नहीं दिए.

May 09, 2022 / 01:27 pm

Vandana Saini

‘गब्बर’ Amjad Khan की मौत के बाद पत्नी को गैंगस्टर ने दिया था ये ऑफर

यूं तो बॉलीवुड में कई दिग्गज अदाकार आए और गए, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी एक्टर थे, जो आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने द्वारा निभाए हुए किरदारों से हमेशा के लिए फैंस के बीच जिंदा रहेंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही लीजेंड्री एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) के बारे में बातने जा रहे हैं, जिन्होंने भले ही ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई, लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी. अमजद खान ने अपने करियर में लगभग 132 फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने अपने हर किरदार को ऐसे निभाया जैसे रियल लाइफ में हो. खास कर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म ‘शोले’ (Sholay) में अमजद खान ने ‘गब्बर’ का किरदार निभा कर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. आज भी ज्यादातर लोग उनके गब्बर वाले किरदार से ही जानते हैं, लेकिन बेहद की कम लोग ये बात जानते हैं कि वो अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी काफी जाने जाते थे.
यह भी पढ़ें

Shahid Kapoor ने Nick Jonas को Priyanka Chopra के लिए कह दी थी ऐसी बात, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग


खबरों की माने तो अमजद खान अक्सर लोगों की खुले हाथ से मदद करते थे. असल में अमजद खान के बेटे शादाब खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था, जो बेहद चौंकाने वाला है. शादाब ने बताया कि ‘उनके पिता अक्सर ही अपने करोड़ों की दौलत को बैंक में रखने की जगह की अपने घर में ही रखा करते थे’.
amjad_khan_son.jpg
साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ‘उनके पिता ने कई प्रोड्यूसर्स की पैसे देकर मदद की थी’. शादाब ने बताया कि ‘साल 1992 में 51 साल की उम्र में अमजद खान की मौत के बाद कई प्रोड्यूसर्स ने उनका पैसा वापस ही नहीं किया था’. शादाब बताते हैं कि ‘ये रकम लगभग 1.25 करोड़ रुपए के आस-पास थी’. इसके अलावा शादाब ने आगे बताया कि ‘फिर एक दिन मिडिल ईस्ट से एक गैंग्स्टर का फ़ोन आया. इस गैंगस्टर ने मेरी मां से बात करने करने की इच्छा ज़ाहिर की थी’.
amjad_khan_family.jpg

शादाब बताते हैं कि ‘बातचीत के दौरान गैंगस्टर ने मां को 1.25 करोड़ रुपए बतौर मदद ऑफर करने की इच्छा जताई और कहा कि अमजद खान अच्छे आदमी थे और उसने अपने सोर्सेज से सुना है कि कुछ प्रोड्यूसर्स ने उनका पैसा दबा लिया है’. शादाब ने बताया कि ‘इस गैंगस्टर ने उनकी मां से ये भी कहा कि ये पैसे वो महज तीन दिनों के अंदर दे सकता है, लेकिन उनकी मां ने पैसे लेने से मना कर दिया था’.
यह भी पढ़ें

साउथ की इस एक्ट्रेस ने एक झटके में ठुकरा दिया था 2 करोड़ का ऑफर, नहीं बनान चाहती थी अदाकारा

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘गब्बर’ Amjad Khan की मौत के बाद पत्नी को गैंगस्टर ने दिया था ये ऑफर, प्रोड्यूसर्स ने दबा लिए थे उनके 1.25 करोड़ रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.