मंदाकिनी ने आगे कहा पहले जो लिहाज थी, अब वो खत्म हो गई है। इतना ज्यादा लोगों के अंदर अहंकार भाव आ गया है, उन्हें लगता है कि वो चाहे तो इंडस्ट्री को बदल सकते हैं और उन्हीं की बदौलत यह इंडस्ट्री चलती है। अहंकार तो होना ही नहीं चाहिए। इंसान जितना भी ऊंचाई पर रहे, उसे विनम्र होना चाहिए। दरअसल नॉर्मल जनता आपको देखती है और प्यार करती है। आइडियलाइज करते हैं और जब उन्हें आपका एरोगेंस दिखता है, तो जाहिर है उनका गुस्सा सामने आएगा ही। बायकॉट और कैंसिल कल्चर उनके गुस्से का नतीजा है।
आपको बता दें कि अभिनेत्री मंदाकिनी का नाम डॉन दाउद इब्राहीम (Dawood Ibrahim) के साथ जुड़ गया था, लेकिन उन्होंने कुछ सालों बाद उन्होंने शादी कर ली। अब अदाकारा मुम्बई (Mumbai) में योगा सिखाने के साथ एक तिब्बतन हर्बल सेंटर भी चलाती हैं।