उठी गिरफ्तारी की मांग कविता कौशिक ने रामायण के दोबारा प्रसारण होने पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘खुद तो पार्लियामेंट में एडल्ट फिल्में देखते हैं और हमको रामायण देखने को कह रहे हैं।’ कविता का ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं ट्रोलर्स रामायण की तुलना एडल्ट फिल्मों से तुलना करने पर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दिल्ली पुलिस इसे गिरफ्तार करो इसने रामायण की एडल्ट फिल्मों से तुलना की है। ये सही नहीं है अब ये बात धर्म पर आई है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘अरे अच्छा शो है। बाकी लोग पार्लियामेंट में कुछ भी देखें, अपने को तो रामायण देखने का चांस मिल रहा है। इसकी भी खुशी मनाओ दीदी।’
अब वीडियो जारी कर दी सफाई
जिसके बाद अब कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक वीडियो के जरिए अपने ट्वीट का असली मतलब बताया है। वीडियो में कविता कहती हैं कि ‘मेरे ट्वीट का जो मतलब निकाला जा रहा है वो बहुत ही बेवकूफाना है।’ साथ ही वो कहती हैं कि ‘हमारे नेता कह रहे हैं रामायण देखो और अपनी सेल्फी पोस्ट करो। जबकि न्यूज में हम देख रहे हैं कि कितने सारे मजदूर हैं जो शहरों से पलायन कर भूखे पेट पैदल अपने घरों की ओर जा रहे हैं। ऐसे में हमारे नेताओं को चाहिए कि वो ऐसे लोगों की मदद करें।’ साथ ही कविता ने कहा कि ‘मेरे ट्वीट पर लोगों ने ऐसी- ऐसी गंदी गालियां मुझे दी हैं जिसे देखकर मैं हैरान रह गई कि रामायण देखने वाले लोग ऐसी बातें करते हैं।’