आज की पीढ़ी हमसें ज्यादा जानकार: अभिषेक
अभिषेक से जब पूछा गया कि बच्चों के पालन-पोषण के लिए क्या वो कोई सुझाव देंगे। इस पर अभिषेक ने कहा, ‘बात यह है कि बच्चों को अपने हिसाब से चलाने की ज्यादा कोशिश मत करो। हर अगली पीढ़ी पहली से ज्यादा तेजी से परिपक्व होती है। शायद, जब हम बच्चे थे, तो हमारे माता-पिता सोचते थे कि हम उनके लिए बहुत तेज हैं। अब नई पीढ़ी हमसे कहीं आगे है। यह नई पीढ़ी बेहतर जानकार है। वे इस दुनिया में पैदा हुए हैं, जहां सारी जानकारी उनकी उंगलियों पर है। मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार ताज महल देखा था तो मुझे यह लुभावना लगा था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज की पीढ़ी वैसे ही आकर्षित होगी क्योंकि उन्होंने इंटरनेट पर ताजमहल देखा है।
यह भी पढ़ें