नकली रिंग दे प्रापोज किया था अभिषेक ने:
ऐश्वर्या ने बताया, ‘साल 2007 में जब टोरंटो से फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग कर अभिषेक वापस लौटे तो उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। प्रपोज करते हुए अभिषेक ने एक रिंग आॅफर की थी लेकिन वो रिंग नकली थी। दरअसल मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर यूज की गई नकली रिंग थी और अभिषेक ने वहीं रिंग देते हुए उन्हें प्रपोज किया था।’ इस बात का खुलासा ऐश्वर्या ने साल 2010 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने कहा, ‘अभिषक काफी रियल हैं और ठीक ऐसा ही हमारा रिश्ता भी। हमें किसी भी चीज को लेकर दिखावा करना पसंद नहीं। हमारी लाइफ काफी कलरफुल है बोरिंग कुछ भी नहीं।’
इस फिल्म में करेंगे एक साथ काम:
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ फिर काम करने जा रहे हैं। दोनों फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘गुलाम जामुन’ में दोनों साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ 8 फिल्मों जैसे— ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘उमराव जान’, ‘धूम 2’, ‘गुरू’ आदि। आखिरी बार दोनों साल 2010 में आई फिल्म ‘रावण’ में काम किया था।