scriptनकली अंगूठी देकर अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, सच्चाई जान ऐसा था ऐश का रिएक्शन | abhishek bachchan proposes aishwarya with duplicate ring | Patrika News
बॉलीवुड

नकली अंगूठी देकर अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, सच्चाई जान ऐसा था ऐश का रिएक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ फिर काम करने जा रहे हैं।

Aug 01, 2018 / 03:00 pm

Preeti Khushwaha

abhishek bachchan proposes aishwarya with duplicate ring

abhishek bachchan proposes aishwarya with duplicate ring

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी उन स्टार्स में से एक है जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है जिन्हें लोगों भी किया। लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ काम नहीं किया। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही एक बार फिर साथ काम करते नजर आ सकते हैं। ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में अपने और अभिषेक के बारे में काफी दिलचस्प बातें बताईं।

नकली रिंग दे प्रापोज किया था अभिषेक ने:
ऐश्वर्या ने बताया, ‘साल 2007 में जब टोरंटो से फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग कर अभिषेक वापस लौटे तो उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। प्रपोज करते हुए अभिषेक ने एक रिंग आॅफर की थी लेकिन वो रिंग नकली थी। दरअसल मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ के सेट पर यूज की गई नकली रिंग थी और अभिषेक ने वहीं रिंग देते हुए उन्हें प्रपोज किया था।’ इस बात का खुलासा ऐश्वर्या ने साल 2010 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने कहा, ‘अभिषक काफी रियल हैं और ठीक ऐसा ही हमारा रिश्ता भी। हमें किसी भी चीज को लेकर दिखावा करना पसंद नहीं। हमारी लाइफ काफी कलरफुल है बोरिंग कुछ भी नहीं।’

इस फिल्म में करेंगे एक साथ काम:
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ फिर काम करने जा रहे हैं। दोनों फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘गुलाम जामुन’ में दोनों साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ 8 फिल्मों जैसे— ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘उमराव जान’, ‘धूम 2’, ‘गुरू’ आदि। आखिरी बार दोनों साल 2010 में आई फिल्म ‘रावण’ में काम किया था।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/bollywood-celebs-attend-kiara-advani-26-birthday-party-3187531/" target="_blank" rel="noopener">‘लस्ट स्टोरीज’ की एक्ट्रेस के जन्मदिन पर पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नकली अंगूठी देकर अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, सच्चाई जान ऐसा था ऐश का रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो