Salman Khan की गणेश भक्ति देख खुशी फूले नहीं समा रहे फैंस, तारीफों की हो रही बारिश
सामने आ रही खबरों की माने तो वायकॉम 18 के निर्माताओं को फिल्म के पिटने से 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐसे में अगर आमिर ने अपनी फीस छोड़ने का फैसला लेते हैं तो स्टूडियो के लिए नुकसान कम हो जाएगा, लेकिन इसकी आसंका कम लग रही है क्योंकि एक्टर ने अपने 4 से 5 साल इस फिल्म में लगाए हैं।
साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म की विफलता के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस और स्टूडियो के बीच दरार पनपने लगी थी। कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन को स्टूडियो द्वारा अप्रूव नहीं किया गया था, जबकि आमिर प्रमोशन के पक्ष में थे। इसी मसले पर दोनों पक्षों में दरार आने लगी।
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक थी, जिसमें आमिर खान के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह के साथ-साथ कई बड़े कलाकान नजर आए थे। इस फिल्म को एक्टर और राइटर अतुल कुलकर्णी ने लिखा था और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया था।
इसके अलावा आमिर खान ने अपनी फिल्म को ओटीटी पर लागने के लिए कहा था कि ‘वो इस फिल्म को 6 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिटने के बाद मेकर्स इसकी ओटीटी रिलीज पर दोबारा विचार कर रहे हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऑफर रद्द कर दिया है।