पोषक तत्वों से भरपूर हो डाइट खाने से कई तरह से दिल के राेगाें का खतरा कम हो जाता है। सेहतमंद डाइट रक्तचाप, रक्त कोलेस्ट्रॉल और रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में भी मददगार हाेती है।दिल की सेहत काे बनाए रखने के लिए अपनी डाइट में फल और सब्जियां, साबुत अनाज, अनसैचुरेटेड फैट, प्रोटीन (बीन्स, नट्स, मछली और पोल्ट्री से), और जड़ी-बूटियों व मसालों को शामिल करें।
प्रोसेस्ड फूड, नमक, तेजी से पचने वाले कार्बोहाइड्रेट (सफेद ब्रेड, सफेद चावल, आलू ), लाल मांस,सोडा या कुछ अन्य चीनी-मीठे पेय आदि से दूरी बनाकर रखें। शराब का सेवन कम करें और धूम्रपान छोड़ दें ( Smoking Affects Heart Health )
तंबाकू का सेवन किसी के लिए भी जोखिम भरा है, विशेष रूप से शराब के शौकिनाें काे इससे ज्यादा नकुसान हाेता है। शराब पीने वाले अन्य धूम्रपान करने वालों की तुलना में दिल की बीमारी के खतरों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं क्योंकि ज्यादा शराब पीने से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है। इसलिए जरूरी है कि दिल की सेहत के लिए शराब और धूम्रपान से जितनी जल्दी दूरी बना ली जाए अच्छी है।
हमारा हृदय एक मांसपेशी है जिसे मजबूत और स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से काम करने की आवश्यकता होती है। व्यायाम और अन्य प्रकार की शारीरिक गतिविधि जैसे चलना या तैरना मूड-बूस्टिंग रसायनों को जारी करने में मदद करता है जिसे एंडोर्फिन कहा जाता है। व्यायाम करने से न केवल तनाव दूर रहता है, बल्कि यह आपके रक्तचाप को कम करके, हृदय की मांसपेशियों को मजबूत और स्वस्थ बनाकर कर र्हट डिजजे से बचाता है।
तनाव दिल ही नहीं बल्कि पूरी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। मानसिक आघात का अनुभव करने वाले लोगों की अक्सर दिल का दौरा पड़ने से माैत हाेती है।इसलिए जरूरी है कि तनाव काे दूर रखा जाए। अच्छी नींद तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद मददगार हाेती है। नींद दिमाग जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालती है।
मसूड़ों की बीमारी दिल की बीमारी से जुड़ी होती है क्योंकि यह बैक्टीरिया से होती है जो रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकती है और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। यह रक्त के थक्के बनाने का काम भी करती है। जिसका असर आपके दिल की सेहत पर पड़ता है। इसलिए नियमित रूप से अपने दांताें की सफाई कर Oral Hygiene काे मेंटेन रखें।