सिंहदेव के इस बयान के बाद एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे कि आखिर वो कौन विधायक है, जो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस पर सबकी निगाहें अटक गई है। बता दें कि मंत्री टीएस सिंहदेव आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में विधायक केके ध्रुव के बेटे के शोक सभा में पहुंचे थे।
वहीं ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस पर सारी बातें हो गई हैं। मेरे शुभचिंतकों ने भी सलाह दी है कि इस विषय पर शांत रहना उचित है। इसके अलावा राहुल गांधी के दौरे को लेकर मंत्री ने कहा कि कल ही पुनिया जी का फोन आया था, उनसे राहुल जी के दौरे को लेकर चर्चा हुई है । अभी दौरा कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सियासी संकट के बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी की नेता रेणु जोगी ने दिल्ली में सोनिया गांधी से की मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि जोगी कांग्रेस का कांग्रेस का में विलय हो सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोगी कांग्रेस के 4 विधायक है। जबकि कांग्रेस विधायकों को संख्या 70 है। ऐसे में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का कांग्रेस में विलय होता है, तो विधायकों की संख्या 70 से बढ़कर 74 हो जाएगी।