bell-icon-header
बिलासपुर

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता पर लगे गंभीर आरोप, वोटिंग के दिन ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, अब कार्रवाई की मांग

CG Election 2023: बेलतरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी से भितरघात का आरोप ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

बिलासपुरNov 22, 2023 / 02:16 pm

योगेश मिश्रा

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता पर लगे गंभीर आरोप, वोटिंग के दिन ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, अब कार्रवाई की मांग

बिलासपुर। CG Election 2023: बेलतरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी से भितरघात का आरोप ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है। पार्टी विरोधी गतिविधि की शिकायत पर एक ओर जहां पार्टी ने त्रिलोक श्रीवास को कारण बताओ नोटिस जारी किया तो दूसरी ओर यह मामला भी सामने आया है कि चुनाव के दिन ही यानि 17 नवंबर को बेलतरा ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित एमआईसी मेंबर ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर त्रिलोक के निष्कासन की मांग की है।
यह भी पढ़ें

अक्षय नवमी: आंवला पेड़ की पूजा कर की सुख समृद्धि की कामना, निर्धनों को दिया दान



पत्र में चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि, भाजपा के पक्ष में कार्य करने आदि की बातों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट रूप से त्रिलोक का कांग्रेस पार्टी से निष्कासन की मांग की गई है। 17 नवंबर को अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलतरा ग्रामीण झगर राम सूर्यवंशी, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा (रतनपुर ग्रामीण) राम रतन कौशिक व पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सेक्टर कोनी मनीष गढ़ेवाल ने अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी बैज को पत्र लिख कर श्रीवास के निष्कासन की मांग की। पत्र में लिखा गया था कि विधानसभा चुनाव-2023 में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्र. 31 के कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध में त्रिलोक श्रीवास पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न पाए गए हैं।
क्या है आरोप: तीनों के हस्ताक्षर से प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि त्रिलोक द्वारा चुनाव में बूथ एजेंटों और कार्यकर्ताओं को धमकाया गया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा को जिताने के लिए दबाव बनाया गया। अपने स्वयं के करीबियों द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट दिलाने के लिए अवैधानिक सामग्री भी बंटवाई गई।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

कई बार हो चुकी शिकायत…

वर्ष 2018 में प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र बेलतरा राजेंद्र साहू व 2019 में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने तत्कालीन अध्यक्ष छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व भूपेश बघेल से त्रिलोक के पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत लिखित में की थी। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इसके अलावा बेलतरा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भुनेश्वर यादव ने भी इसी प्रकार की शिकायत त्रिलोक के खिलाफ की थी।
चुनाव के पहले भी निष्कासन का प्रस्ताव…

वर्तमान में पत्र प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा गया है जबकि पूर्व में यानि चुनाव के पहले एक पत्र तात्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भेजा गया था। जिसमें 29 दिसंबर 2022 की घटना का उल्लेख किया गया है । साथ ही पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि 29 दिसंबर को हुई पार्टी विरोधी घटना के बाद 30 दिसंबर को बेलतरा ब्लॉक के तीनों ब्लॉक अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्व सम्मति से त्रिलोक के निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया गया। पत्र में यह भी लिखा गया है कि पूर्व में भी त्रिलोक को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।
पार्टी हित में कभी काम किया ही नहीं

त्रिलोक ने कभी पार्टी के हित में काम ही नहीं किया है। वे भाजपा के एजेंट हैं। भाजपा जिला पंचायत चुनाव में श्रीवास को सपोर्ट करती है। इधर त्रिलोक अन्य चुनावों में भाजपा के पक्ष में प्रचार करते हैं। इस बार भी उन्होंने खुलेआम भाजपा का प्रचार-प्रसार किया है। उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। इस संदर्भ में पार्टी के वरिष्ठों को पत्र लिख कर भेजा गया है।
रामरतन कौशिक, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा, रतनपुर ग्रामीण

त्रिलोक श्रीवास लगातार पार्टी विरोधाी गतिविधियों में लगे हुए हैं। पूर्व से ऐसा करते आ रहे हैं। इस बार भी विधानसभा चुनाव में उनहोंने भाजपा के पक्ष में प्रचार किया है। इसका प्रमाण वायरल वीडियो में है। इसके बलावा और भी कई सबूत हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के कमेटी के पदाधिकारियों को पत्र लिख कर श्रीवास के निष्कासन की मांग की जा रही है।
झगरराम सूर्यवंशी, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलतरा ग्रामीण

यह भी पढ़ें

पार्षद की दबंगई.. युवक को थाने में घुसकर पीटा, देखते रह गए पुलिस वाले, मचा बवाल



कारण बताओ नोटिस हुआ था जारी

त्रिलोक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू ने त्रिलोक को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा था। हालांकि इस पर त्रिलोक ने कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता होने की दुहाई देते हुए जवाब प्रस्तुत किया था। इधर शिकायतकर्ताओं का कहना है कि त्रिलोक पर पार्टी से निष्कासन से कमतर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

Hindi News / Bilaspur / कांग्रेस के इस दिग्गज नेता पर लगे गंभीर आरोप, वोटिंग के दिन ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, अब कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.