bell-icon-header
बिलासपुर

कौन सी इमारत में कितनी फायर फाइटिंग सिस्टम, SDRF को ही खबर नहीं

CG News: शहर की कितनी बहुमंजिला इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम हैं इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को ही नहीं है।

बिलासपुरNov 25, 2023 / 12:37 pm

योगेश मिश्रा

कौन सी इमारत में कितनी फायर फाइटिंग सिस्टम, SDRF को ही खबर नहीं

बिलासपुर। CG News: शहर की कितनी बहुमंजिला इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम हैं इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को ही नहीं है। हालात तो यह है कि कुछ इमारतों में रखे फायर सिलेंडर भी एक्सपायरी हो चुके हैं। कई वर्षों से इसकी रिफिलिंग भी नहीं हुई है। अगर आग लगती है तो कैसे उस पर काबू पाया जा सकेगा, इसे लेकर न तो संबंधित बिल्डिंग मालिक गंभीर हैं और न ही अधिकारी ऐसी इमारतों की फायर ऑडिट करने निकल रहे।
यह भी पढ़ें

Naxal Terror : नक्सलियों के नापाक मंसूबे फैल… जवानों ने 25 किलो के दो IED बम किया बरामद

शहर में बहुमंजिला इमारतों के साथ-साथ सरकारी संस्थानों में आगजनी से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं हैं। शहर ही नहीं बल्कि बिलासपुर संभाग में आने वाले जिलों में भी यही हाल है। स्थिति यह है कि आगजनी होने पर उसे तत्काल बुझाने के साधन नहीं होने के कारण एसडीआरएफ टीम के भरोसे रहना पड़ता है। नियम के तहत बहुमंजिला इमारतों में फायर फायइटिंग सिस्टम होने चाहिए। दूसरी ओर हर साल एसडीआरएफ की टीम को प्रत्येक बिल्डिंग में जाकर फायर सेफ्टी ऑडिट करना है, ताकि जहां-जहां यह व्यवस्था नहीं है उसे तत्काल दुरुस्त किया जा सके, लेकिन पिछले कई वर्षों से शहर में फायर सेफ्टी ऑडिट के अधिकारी अपने कार्यालयों से बाहर नहीं निकले हैं। इससे हर समय खतरे की आशंका बनी हुई है।
सरकारी भवनों, स्कूलों समेत कई जगह नहीं है व्यवस्था
बिलासपुर जिले से लेकर संभाग भर के सरकारी भवनों, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों की इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम तो दूर फायर सिलेण्डर तक नहीं है। इसके लिए संबंधित विभाग के प्रमुख जिम्मेदार हंै। यह उनकी जिम्मेदारी है कि आपात काल होने पर प्रारंभिक रूप से आग पर नियंत्रण पाने के लिए रखी जाए, फिर भी अनदेखी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Kartik Maas 2023: इन तिथियों में है पूजा-पाठ का विशेष महत्व…

जिन संस्थानों में फायर सेफ्टी के प्रबंध नहीं हैं वहां व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। फायर सेफ्टी ऑडिट की जा रही है। इसमें समय लग रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ स्कूलों और सरकारी संस्थानों में डेमो कराया जा रहा है।
दिपांकुर नाथ, कमांडेंट नगर सेना व प्रभारी एसडीआरएफ

फायर सिलेंडर हो चुके डेडकई सरकारी संस्थानों में दिखावे के लिए फायर सिलेंडर गिने चुने ही रखे गए हैं। इन सिलेंडरों की रिफलिंग हर वर्ष की जानी जरूरी है, ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहे, लेकिन अधिकांश सिलेंडर डेड हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें… 2 दिसम्बर से कई माह तक सारनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द, रेलवे विभाग का बड़ा फैसला

जागरुकता के नाम पर खानापूर्ति

आगजनी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी एसडीआरएफ के भरोसे है। यहां की टीम से एक वर्ष में 1-2 बार ही जागरुकता के लिए डेमो किया जा रहा है, जबकि प्रत्येक महीने अधिक से अधिक स्कूल, अस्पतालों, सरकारी संस्थानों में इसका डेमो कर आगजनी से बचाव के लिए लोगों को प्रारंभिक ज्ञान देना है।

Hindi News / Bilaspur / कौन सी इमारत में कितनी फायर फाइटिंग सिस्टम, SDRF को ही खबर नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.