बिलासपुर

Lok Sabha Election 2024: पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, तो 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी, चुनाव आयोग ने जारी की लिस्ट…देखिए

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग होने वाले सामानों के किराये की दर तय कर दी हैं।

बिलासपुरMar 09, 2024 / 01:20 pm

Khyati Parihar

Lok Sabha Election Update News: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग होने वाले सामानों के किराये की दर तय कर दी हैं।
नेताजी अब 5 रुपए में समोसा, आलूबंडा और कचौरी खिला सकेंगे और 20 रुपए में फूल की माला पहल सकेंगे। इसके अलावा टेंट, वाहन, हॉटल लॉज के कमरों के किराया, लाउडस्पीकर, ढोल ताशे समेत ही 119 अलग-अलग आइटमों की दरें तय कर दी गई हैं। बिलासपुर लोस क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव प्राचार प्रचार में खर्च होने वाले 119 सामानों की दरें जिला प्रशासन ने (Lok Sabha Election 2024) तय कर दी हैं प्रत्याशी 20 रुपए की माला पहल सकेंगे। बाजार में उपलब्ध 7-10 रुपए का समोसा, कचौरी और आलू्बंडा प्रत्याशियों के लिए 5 रुपए और 5 और 15 रुपए का कटलेट 7 रुपए में खिला सकेंगे। वहीं खाना खिलाने में 1 थाली का खर्च 60 रुपए तक तय किया गया है।
1500 सभी सवारी वाहनों का किराया

Election Commission of India: चुनाव प्रचार प्रसार में उपयोग होने वाले सवारी वाहनों का किया ₹1500 निर्धारित किया गया है। इसमें वाहनों के किराये के साथ वाहनों में उपयोग होन वाले इंधन से मिलने वाले औसत रफ्तर के अनुसार ₹10-12 प्रतिकिलो मीटर का किराया तय किया गया है। इसके अलावा 4 पहिया वाहनों से प्रचार करवाना प्रत्याशियों के लिए भारी साबित होगा। इसमें भी वे लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके खर्चों में ज्यादा राशि जुड़ेगी। निर्वाचन आयोग ने वाहनों में नॉन एसी और एसी का किराया तय कर दिया है। पिछले चुनावों में इनकी दरें कम थी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में होगी बारिश या बढ़ेगी गर्मी? IMD ने दी यह बड़ी जानकारी, जानें 10,11,12 को कैसा रहेगा मौसम!

आइटम दर रुपए में

भोजल थाली ₹60
समोसा ₹5
कचौरी ₹5
आलूबंडा ₹5
कटलेट,बड़ा, ₹7ढोकला
जलेबी ₹10, 50 ग्राम
मिक्कर ₹5, 50 ग्राम
चाय ₹5
काफी ₹10
पूड़ी सब्जी ₹20, 5 पूड़ी सहित सब्जी
दरी ₹3 वर्ग फुट

आइटम दर रुपए में
पंडाल मंच निर्माण ₹10
पानी पाउच ₹0.60
कारपेट ₹3
पंखा ₹80
एक नग कूलर ₹300
टेबल ₹50 प्रतिनग
परदा ₹100 प्रतिनग
कुर्सी महाराजा ₹325
कपड़े का झंडा ₹5
टी-शर्ट ₹60
गुलदस्ता ₹50
छोटी माला ₹20
वीआईपी माला ₹200

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के इस हाईप्रोफाइल सीट पर भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानें अब तक कौन पर किस पर भारी!

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / Lok Sabha Election 2024: पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, तो 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी, चुनाव आयोग ने जारी की लिस्ट…देखिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.