Political News: कांग्रेस की बैठक में जमकर हुई गाली-गलौज, दीपक बैज देखत रहे और.. देखें VIDEO
Uproar in Congress meeting in Bilaspur: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई थी। जहां जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस नेता आपस में भिड़े हैं। कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर गाली गलौज, नोक झोंक और धमकी चमकी हुई है।
Political News: नगरीय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक ली गई। बैठक के बाद बैज के रवाना होते ही कांग्रेस भवन परिसर में दो नेता भिड़ गए। आरोप- प्रत्यारोप के साथ ही बैठक न बोलने देने के आरोप लगाए गए।
बताया जा रहा है बैठक के बाद पार्टी के बिलासपुर जिला ग्रामीण और शहर के प्रभारी सुबोध हरितवाल ने बाहर निकलते समय कुछ कहा। उनकी बात सुनते ही पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय नाराज हो गए और जोर जोर से बोलने लगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन तिवारी और राकेश शर्मा ने भी सुबोध हरितवाल के व्यवहार को अनुचित बताया।
ऐसे शुरू हुई नोकझोंक, फिर हंगामा
बैठक के बाद दीपक बैज के रवाना होते ही बाहर निकलते समय पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमें क्यों नही बोलने दिया गया। कार्यकर्ताओं की बात को सुूनना जरूरी है। इस बात का समर्थन वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय और अर्जुन तिवारी ने भी किया।
इतना सुनते ही प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि पार्टी कैसे चलाना है, अब हमको सिखाओगे। सुबोध हरितवाल के जवाब सुनते ही कांग्रेस नेता भड़क गए। राजेश पाण्डेय तत्काल टोकते हुए कहा कि क्या वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से क्या इस तरह से बात करते हैं। बातचीत के दौरान अपशब्द तक कहे गए। बाद में वहां उपस्थित नेताओं ने बीच बचाव कर स्थिति को संभाला।
Political News: कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी हुए शामिल
27 नवंबर को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में आगामी नगरीय निकाय चुनावों की रणनीति पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री और ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल भी उपस्थित थे। बैठक में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। तखतपुर, सकरी, तिफरा, बिल्हा, बोदरी, सीपत, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देखें VIDEO
मैं निजी कारणों से बाहर हूं, मीटिंग के बाद कुछ बहस होने की जानकारी मिली है। हालांकि यह सामान्य चर्चा ही थी। सभी सम्मानित नेता हैं। उन्होंने बात सुलझा भी ली। – विजय केशरवानी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
मीटिंग के बाद थोड़ी बहुत नोंक झोंक हुई है। सामान्य चर्चा ही थी, सबने अपनी बात रखी। कहीं कोई झगड़े वाली बात नहीं है। सबको एकजुट होकर निकाय चुनाव के लिए जुटना है। – विजय पांडे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष
Hindi News / Bilaspur / Political News: कांग्रेस की बैठक में जमकर हुई गाली-गलौज, दीपक बैज देखत रहे और.. देखें VIDEO