bell-icon-header
बिलासपुर

फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से पुलिस ने लिया 57 हजार जुर्माना, ऐसी गलती पर की कार्रवाई…

CG News: फुटपाथ पर ऑटो डीलरों क्षरा कार खड़ी कर बेचने व प्रतिबंधित प्लॉस्टिक रखने वालों के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।

बिलासपुरNov 25, 2023 / 02:48 pm

योगेश मिश्रा

फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से पुलिस ने लिया 57 हजार जुर्माना, ऐसी गलती पर की कार्रवाई…

बिलासपुर। CG News: फुटपाथ पर ऑटो डीलरों क्षरा कार खड़ी कर बेचने व प्रतिबंधित प्लॉस्टिक रखने वालों के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। इस बीच 3 कार व 70 किलो से अधिक प्लॉस्टिक जब्त कर 57 हजार जुर्माना वसूला गया।
यह भी पढ़ें

CG Election Result 2023: मतगणना 3 दिसंबर को, पहले बिलासपुर और आखिरी में मस्तूरी के रिजल्ट आएंगे सामने



फुटपाथ पर कार पार्क कर अतिक्रमण करने वाले ऑटो डीलरों के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस बीच व्यापार विहार में पांच ऑटो डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सड़क पर पार्क तीन कारों को जब्त किया और भविष्य में चार पहिया वाहनों को सड़क पर नहीं रखने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि शहर में पुराने कार की खरीदी बिक्री करने वाले ऑटो डीलर अक्सर बेचने के लिए चार पहिया वाहनों को अवैध रूप से सड़क और फुटपाथ पर डिस्प्ले के तौर पर रखे रहते हैं जिससे सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होती है।
यह भी पढ़ें

राजधानी में जिम्मेदार ही नहीं समझ रहे समय की अहमियत, घंटों देरी से पहुंच रहे कार्यालय, लोग परेशान

Hindi News / Bilaspur / फुटपाथ पर सामान बेचने वालों से पुलिस ने लिया 57 हजार जुर्माना, ऐसी गलती पर की कार्रवाई…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.