यह भी पढ़ें : डिलवरी टेबल से फिसल कर गिरा बच्चा, मौके पर हुई मौत, डॉक्टर बोले- बेबी ने पेट में पिया था पानी ई-मेल पर करें शिकायत किसी अभ्यर्थी को शिकायत करना है तो वे आयोग के अधिकृत ई-मेल आईडी cgpsc. cg@gov. in या आयोग के कार्यालय में सकते हैं।
वो तो मैं दिल्ली में बैठा हूं पीएम ने कहा कि वो तो मैं दिल्ली में बैठा हूं तो थोड़ा डरते हैं, यदि इन्हें दुबारा मौका मिला तो घोटाले की हिम्मत इतनी बढ़ जाएगी कि छत्तीसगढ़ में कोई इनको रोक नहीं पाएगा। हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट हमने मंजूर किए लेकिन कांग्रेस सरकार की वजह से रुके हुए हैं या देरी से चल रहे हैं। यदि ये सरकार दुबारा आई तो यहां का भला नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2023 : पितरों के तर्पण से घर में आती है खुशहाली, इन नियमों का पालन करने से बरसती है पूर्वजों की कृपा 75 लाख परिवारों को फिर से उज्ज्वला
पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपके सपने पूरे होते हैं तो मेरी ऊर्जा बढ़ जाती है। उज्ज्वला योजना पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पूर्व में जितने परिवार को दिया गया अब उनके परिवार बढ़ गए हैं, नए परिवार बस गए हैं तो हमने 75 लाख नए परिवारों के लिए इसकी व्यवस्था कर दी है। आने वाले दिनों में जैसी जरूरत होगी। उनको उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें : 5 साल की बच्ची से रेप… इलाज में देरी से आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, इस हाल में मासूम गरीबों का चूल्हा कांग्रेस की चोरी का जरिया पीएम ने सभा में कहा कि गरीबों का चूल्हा भी कांग्रेस के लिए चोरी का माध्यम बन जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए हमने अन्न के भंडार खोल दिए लेकिन कांग्रेस ने उसमें भी चोरी कर ली। हमने डीएमएफ बनाया, इसके तहत प्रदेश को करोड़ों रुपए दिए। लेकिन कांग्रेस ने आते ही उसका बंटाधार कर दिया। गरीबों के पैसे पर डाका डाल दिया। कांग्रेस ने शराब घोटाला करके कमाया है, इन लोगों ने गोबर को भी नहीं छोड़ा है।