इस पर परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। तब तक पीड़ित 20 लाख 29 हजार रुपए गंवा चुका था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानें पूरा मामला
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्रामी पाली जिला जांजगीर निवासी मुरली पटेल 53 वर्ष वर्तमान में तोरवा स्थिति रेलवे कॉलोनी रहते हैं। उन्हें फेसबुक पर एक युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। पहले-पहले दोनों में मैसेज के माध्यम से बातें होती रहीं। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी और फिर एक-दूसरे का मोबाइल नंबर मांगा। अब दोनों सीधे मोबाइल कॉल करने लगे। यहां से ठगी का सिलसिला शुरू हुआ। युवती किसी न किसी आवश्यकता के बहाने मुरली से पैसे मांगती रही। प्रगाढ़ता इतनी थी कि मुरली उसे सर्वस्व न्योछावर करने लगे। इस बीच ठग ने उन्हें रायगढ़ बुला कर विश्वास दिलाने एक युवती से भी मिलाया। उसने बताया कि वहीं उसकी फ्रेंड है। इस बीच उन्होंने जेवर, मोबाइल व लैपटाप उसे दे दिए।
यह भी पढ़ें
Digital arrest: डिजीटल अरेस्ट होकर भी ठगी का शिकार होने से बच गया शहर का व्यवसायी, मुंबई साइबर क्राइम से आया था कॉल
इसके बाद भी ठगी का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच युवती बने ठग ने और रुपयों की मांग की। तब मुरली ने इंकार कर दिया। इस पर ठग ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड नोट बना कर भेजा। पुलिस कार्रवाई का भी डर दिखाया। आखिरकार मुरली ने एक बार फिर ठग को रुपए दिए। इस प्रकार 20 लाख 29 हजार 199 रुपए गंवा चुके थे।। इसके बाद भी जब ठगों के रुपए मांगने का सिलसिला कायम रहा तो आखिरकार तंग आकर पीड़ित ने स्वयं साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर आपबीती बता दी। अपराध दर्ज कर पुलिस रायगढ़ रवाना हुई और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपना आरोप स्वीकार कर लिया।