बिलासपुर

Patrika Abhiyaan: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी! रेलवे कर्मी से हुई 20 लाख से ज्यादा की ठगी, 3 युवक गिरफ्तार

Bilaspur News: लड़की की आवाज निकालकर ठगी करने वाले तीन युवकों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तोरवा निवासी रेलवे अधिकारी मुरली पटेल को लड़की बनकर फेसबुक फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजा।

बिलासपुरNov 28, 2024 / 12:34 pm

Khyati Parihar

Patrika Abhiyaan: फेसबुक पर पहले ठगों ने युवती बन एक रेलवे कर्मचारी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। उन्होंने स्वीकार कर लिया। पहले मैसेज के माध्यम से ही बातें होती थीं, बाद में सीधेे मोबाइल कॉल होने लगा। इस बीच युवती की आवाज निकाल कर विभिन्न आवश्यकता बताते हुए ठग उनसे बीच-बीच में रुपए ऐंठते रहे। फिर एक दिन बड़ी रकम मांगी, नहीं दे पाने की बात पर ठग ने आत्महत्या कर लेने और दोनों में हुई सीक्रेट बातों को वायरल करने की धमकी दी।
इस पर परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। तब तक पीड़ित 20 लाख 29 हजार रुपए गंवा चुका था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्रामी पाली जिला जांजगीर निवासी मुरली पटेल 53 वर्ष वर्तमान में तोरवा स्थिति रेलवे कॉलोनी रहते हैं। उन्हें फेसबुक पर एक युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। पहले-पहले दोनों में मैसेज के माध्यम से बातें होती रहीं। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी और फिर एक-दूसरे का मोबाइल नंबर मांगा। अब दोनों सीधे मोबाइल कॉल करने लगे।
यहां से ठगी का सिलसिला शुरू हुआ। युवती किसी न किसी आवश्यकता के बहाने मुरली से पैसे मांगती रही। प्रगाढ़ता इतनी थी कि मुरली उसे सर्वस्व न्योछावर करने लगे। इस बीच ठग ने उन्हें रायगढ़ बुला कर विश्वास दिलाने एक युवती से भी मिलाया। उसने बताया कि वहीं उसकी फ्रेंड है। इस बीच उन्होंने जेवर, मोबाइल व लैपटाप उसे दे दिए।
यह भी पढ़ें

Digital arrest: डिजीटल अरेस्ट होकर भी ठगी का शिकार होने से बच गया शहर का व्यवसायी, मुंबई साइबर क्राइम से आया था कॉल

इसके बाद भी ठगी का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच युवती बने ठग ने और रुपयों की मांग की। तब मुरली ने इंकार कर दिया। इस पर ठग ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड नोट बना कर भेजा। पुलिस कार्रवाई का भी डर दिखाया। आखिरकार मुरली ने एक बार फिर ठग को रुपए दिए।
इस प्रकार 20 लाख 29 हजार 199 रुपए गंवा चुके थे।। इसके बाद भी जब ठगों के रुपए मांगने का सिलसिला कायम रहा तो आखिरकार तंग आकर पीड़ित ने स्वयं साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क कर आपबीती बता दी। अपराध दर्ज कर पुलिस रायगढ़ रवाना हुई और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपना आरोप स्वीकार कर लिया।

Patrika Abhiyaan: मैजिक वुमेन एप’ का इस्तेमाल

पुलिन ने बताया कि युवती की आवाज निकालने ठग ‘मैजिक वुमेन अप्लीकेशन’का इस्तेमाल कर रहे थे। हूबहू युवती की आवाज सुन पीड़ित भ्रमित होकर ठगों को दिल दे बैठे थे। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

ये आरोपी पकड़े गए

प्रीतम महंत 26 वर्ष ,निवासी वार्ड क्रमांक 9 जकेला थाना रायगढ़, कामेष साव 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 रामनगर कोडातराई रायगढ व हेमसागर पटेल उर्फ डिकेष 22 वर्र्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 जकेला थाना पुसौर रायगढ़ शामिल हैं।

Hindi News / Bilaspur / Patrika Abhiyaan: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी! रेलवे कर्मी से हुई 20 लाख से ज्यादा की ठगी, 3 युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.