New Flight: 19 दिसंबर से मिलेगी सुविधा
उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी ने हाल ही में वर्चुअल रुप से किया था। इसके बाद से फ्लाइट के नियमित संचालन का इंतजार हो रहा था। इस बीच अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए नई फ्लाइट की सुविधा 19 दिसंबर से मिलने जा रही है। 19 सीटर फ्लाइट में शुरू की 10 सीटों का किराया कम होगा। वहीं यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रहेगी। इससे सबसे ज्यादा एसईसीएल, एनटीपीसी कर्मियों को फायदा मिलेगा। अभी ट्रेनों में लगता है 8 घंटा
हवाई सफर के अलावा अगर ट्रेन में लगने वाले किराय और समय की बात करें तो अभी ट्रेन से अंबिकापुर तक का एसी किराया 1500 रुपए हैं। और आवाजाही में भी 8 घंटे से अधिक लगते हैं। ऐसी स्थिति में हवाई सफर अंबिकापुर जाने वालों के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगा। इस बीच लोगों की मांग रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी सेवा की है।
Bilaspur to Ambikapur New Flight: जानें फ्लाइट का शेड्यूल
जारी शेड्यूल के अनुसार अंबिकापुर से फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 50 मिनट में रवाना होगी और बिलासपुर 1 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी। यानी बिलासपुर से अंबिकापुर की दूरी 55 मिनट में पूरी कर ली जाएगी। वहीं, यह फ्लाइट बिलासपुर से 2 बजकर 10 मिनट में रवाना होगी और 3 बजकर 5 मिनट में अंबिकापुर पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार, इस रुट में सफर करने वाला प्लेन 72 सीटर होगा।