bell-icon-header
बिलासपुर

Navratri 2023: चलो बुलावा आया है, मां महामाया ने बुलाया है…

CG News: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर शनिवार की रात लोग महामाया दर्शन के लिए सड़कों पर पैदल चल पड़े, शाम ढलने के बाद से ही पदयात्रियों का रेला रतनपुर के लिए कूच करने लगा था।

बिलासपुरOct 22, 2023 / 03:37 pm

योगेश मिश्रा

Navratri 2023: चलो बुलावा आया है, मां महामाया ने बुलाया है…

बिलासपुर। CG News: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर शनिवार की रात लोग महामाया दर्शन के लिए सड़कों पर पैदल चल पड़े, शाम ढलने के बाद से ही पदयात्रियों का रेला रतनपुर के लिए कूच करने लगा था। मनोकामनाएं लिए हजारों श्रद्धालु खाली पांव चल कर महामाया के दरबार पहुंचे और उनके चरणों में मत्था टेका।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : रायगढ़ में पहले ही दिन 11 उम्मीदवारों ने विधायक बनने खरीदा नामांकन पत्र

15 साल से कर रहे पदयात्रा: चांटीडीह निवासी प्रफुल्ल तिवारी बताते हैं कि वे पिछले 15 साल से हर बार नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर पैदल रतनपुर मां महामाया का दर्शन करने जा रहे हैं। वहां दर्शन प्राप्त करने के बाद वर्ष भर रिचार्ज रहते हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कांग्रेस प्रत्याशी ने किया आचार संहिता उल्लंघन! SDM ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

बैमा-नगोई, मल्हार भी पहुंचे भक्त: रतनपुर की ही तरह बैमा-नगोई की मां महामाया देवी व मल्हार की मां डिडिनेश्वरी देवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु शाम को रवाना हुए। संधिकाल में मां की पूजा-आरती की।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : रायगढ़ में पहले ही दिन 11 उम्मीदवारों ने विधायक बनने खरीदा नामांकन पत्र

संधिकाल में मां की आराधना फलदायी: पं. ओंकार अग्निहोत्री के अनुसार नवरात्रि पर्व की सप्तमी व अष्टमी तिथि के मिलन को संधिकाल माना गया है। इस समय काल में पूजा विशेष शुभ व सिद्धिदायक होती है। अत: इस अवयर पर बहुत से श्रद्धालु रतजगा करते हुए मां आदिशक्ति की पूजा-आराधना मे जुटे रहे।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाने हाई अलर्ट पर

12 साल से महामाया का दर्शन करने पहुंच रहे अरविंद: मंगला निवासी अरविंद शर्मा पिछले 12 साल से नवरात्रि में पद यात्रा करते हुए मां महामाया दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष उन्हें नवरात्रि का इंतजार रहता है। नौ दिन व्रत रहते हुए वे सप्तमी पर मां महामाया का दर्शन करने हर हाल में पैदल जाजे हैं।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे समाजसेवी…
पदयात्रियों की सेवा के लिए रास्ते भर लगभग 100 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं ने स्टाल लगा रखे थे। यहां श्रद्धालुओं को चाय, पानी, शरबत, काफी, फल व फलाहारी सामग्रियां वितरित की गईं। स्टालों में रुक कर पदयात्रियों ने अपनी थकान मिटाई और आगे की यात्रा पूरी की। दर्जनों श्रद्धालु जमीन पर लोटते हुए भी रतनपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: बारदानों की कमी से फिर से बढ़ सकती है परेशानी, मामले में अधिकारी ने कही ये बात

सप्तमी: हुई मां की आराधना

सप्तमी पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गोंड़पारा स्थित हरदेवलाल मंदिर, तेलीपारा स्थित मां दुर्गा व काली मंदिर, जवाली पुल के समीप स्थित मां दुर्गा, काली व लक्ष्मी मंदिर, दयालबंद स्थित मां शीतला व दुर्गा मंदिर, जरहाभाठा चौक स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर, तालापारा स्थित मरीमाई, तिफरा स्थित काली व महामाया मंदिर सहित मां कालरात्रि की पूजा की गई।

यह भी पढ़ें: छिंदनार के जंगल में है मुकडी मावली माता मंदिर, पहुंचते हैंश्रद्धालु

अष्टमी: आज महागौरी की आराधना

अष्टमी पर रविवार को हवन-अनुष्ठान के साथ मां आदिशक्ति के अष्टम स्वरूप ‘महागौरी’ की आराधना की जाएगी। श्रद्धालु अपने-अपने घरों में कन्या भोज कराकर महागौर की पूजा करेंगे। मंदिरों में भी हवन-अनुष्ठान के साथ कन्या पूजन व भोज का आयोजन होगा।

Hindi News / Bilaspur / Navratri 2023: चलो बुलावा आया है, मां महामाया ने बुलाया है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.