विश्वविद्यालय की भर्ती प्रक्रिया 18 जून से शुरू होने जा रही है। बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आगमी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एडमिशन (National Education Policy) होने हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर इससे किस तरह के बदलाव आएंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसका उद्देश्य न सिर्फ छात्रों को एजुकेट करना है बल्कि उन्हें स्किल्ड बनाना और उनमे आंत्रप्रेन्योर स्किल डेवेलोप करना भी है। अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 125 कॉलेजेस में इस सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के तहत एडमिशन होने है। यह पहला मौका होगा जब सभी 125 विश्वविद्यालय की फर्स्ट ईयर की सीट के लिए करीब 35 हजार छात्र-छात्राएं आवेदन करेंगी।
National Education Policy: सर्टिफिकेट-डिप्लोमा-डिग्री
अब यदि कोई छात्र एक वर्ष की पढ़ाई के बाद कॉलेज छोड़ता है तो उसे सबंधित विषय के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। वहीं अगर छात्र दो साल की पढाई पूरी कर लेते हैं तो उन्हें सबंधित विषय से डिप्लोमा (National Education Policy) की उपाधि मिल जाएगी। तीसरे साल की पढ़ाई पूरी करने पर डिग्री और चौथे साल की पढ़ाई पूरी करने पर ऑनर्स की उपाधि दी जाएगी।