bell-icon-header
बिलासपुर

नकाबपोशों ने शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर की लूट

Crime News : मल्हार-जोंधरा मस्तूरी रोड स्थित शासकीय शराब दुकान में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

बिलासपुरOct 22, 2023 / 03:58 pm

Kanakdurga jha

नकाबपोशों ने शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर की लूट

बिलासपुर. मल्हार-जोंधरा मस्तूरी रोड स्थित शासकीय शराब दुकान में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश लुटेरे शनिवार रात 1 बजे गार्डों के पास पहुंचे और गमछा व रस्सी से बंधक बना कर नगदी, शराब के गल्ले में रखे चिल्हर, सीसीटीवी मॉनिटर व लैपटॉप चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी लगते ही मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार मल्हार जोंधरा मस्तूरी मार्ग पर देशी व विदेशी शराब दुकान को बंद करने बाद सेल्स मैनेजर व अन्य घर चले गए। शराब दुकान की सुरक्षा में तैनात गार्ड नरेन्द्र सोनवानी व उमेश्वर प्रसाद यादव बगल की झोपड़ी में बैठे हुए थे। इसी दौरान 3 नकाबपोश दाखिल हुए और अचानक लाठी से हमला कर दिया। दोनों गार्ड कुछ समझ पाते इससे पहले एक नकाबपोश ने धारदार हथियार निकाल कर गार्डों को धमकाते हुए रस्सी व गमछे से हाथ-पैर बांध कर बंधक बना लिया। आरोपी पहले दीवार और फिर दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और देशी शराब दुकान के गल्ले से 44 सौ 40 रुपए अंग्रेजी शराब दुकान से 16 हजार नगद, शराब की बॉटल, सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर व लैपटॉप ले गए। जानकारी पर मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की नकाबपोश लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मल्हार-जोंधरा मार्ग पर स्थित जिस देशी व विदेशी शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, उस बिल्डिंग को आबकारी विभाग ने 75 हजार रुपए महीने किराए पर लिया है।

लॉकर में थे 6 लाख रुपए: देशी व विदेशी शराब की बिक्री के 6 लाख नगद को विभाग के कर्मचारियों ने सेफ्टी लॉकर में रखा था। लुटेरों ने लॉकर को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। लुटेरे अगर लॉकर को तोडऩे में कामयाब हो जाते तो 50 हजार की चोरी लगभग 6 लाख 50 हजार में तब्दील हो जाती।

&नकाबपोश लुटेरों ने मल्हार जोंधरा मार्ग पर स्थित शराब दुकान में दो गार्ड को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रविंद्र कुमार अनंत, मस्तूरी थाना प्रभारी

Hindi News / Bilaspur / नकाबपोशों ने शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर की लूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.