bell-icon-header
बिलासपुर

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रुट से होकर चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द, अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, List

Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का काम चालू है, जिसके चलते रेलवे का 9 पैसेंजर ट्रेनें कल यानी 26 सितंबर से नहीं चलेंगी।

बिलासपुरSep 25, 2024 / 05:07 pm

Khyati Parihar

Indian Railways: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भाटापारा-हथबंध सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के चलते रेलवे ने बिलासपुर-रायपुर मेमू सहित 9 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को पावर ब्लॉक लिया है। इस दौरान रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत भाटापारा-हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। इस कार्य के लिए 26, 27 एवं 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 26 सितंबर को 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस 2 घंटे देर से चलेगी। 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस भी 2 घंटे लेट चलेगी। 29 सितंबर को गाड़ी संया 08861/ 08862 गोंदिया-झारसुगड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, 26 सितंबर से 9 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…

रद्द होने वाली ट्रेनें

  • – 26/29 सितंबर को 08727/08728 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द।
  • – 26 व 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द।
  • – 27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।
  • – 27/28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08275/08276 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द।
  • – 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द।
  • – 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द।

Indian Railways Latest News: चार ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रेलवे प्रबंधन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन निर्माण काम के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित 4 यात्री गाड़ियों का परिचालन 25 से 27 सितंबर तक प्रभावित रहेगा।

Hindi News / Bilaspur / Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रुट से होकर चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द, अगले कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, List

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.