बिलासपुर

Balodabazar Violence: MLA देवेंद्र की जमानत याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Balodabazar Violence: जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित कर दिया। सुनवाई के दौरान विधायक के वकील ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है..

बिलासपुरDec 14, 2024 / 12:42 pm

चंदू निर्मलकर

Balodabazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित कर दिया। सुनवाई के दौरान विधायक के वकील ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है।

Balodabazar Violence: विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप

राज्य शासन की तरफ से पैरवी करते हुए शासकीय अधिवक्ता ने विधायक देवेंद्र यादव पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस एनके व्यास ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
यह भी पढ़ें

MLA देवेंद्र यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इस तारीख तक बढ़ी रिमांड, 13 को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया है। मामले में पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान के लिए उपस्थित होने से मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Bilaspur / Balodabazar Violence: MLA देवेंद्र की जमानत याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.