बिलासपुर

किसान को वीडियो कॉल करना पड़ा महंगा, युवती ने बनाया अश्लील वीडियो…फिर वसूले लाखों रुपए

Farmer victim of sextortion: किसान को इंस्टाग्राम में युवती से वीडियो चैट पर बात करना महंगा पड़ गया।

बिलासपुरNov 29, 2023 / 01:10 pm

Khyati Parihar

किसान हुआ सेक्सटॉर्शन का शिकार

बिलासपुर। Farmer victim of sextortion: किसान को इंस्टाग्राम में युवती से वीडियो चैट पर बात करना महंगा पड़ गया। युवती ने वीडियो चैट के दौरान उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर 5 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी युवती की मांग कम नहीं हो रही थी। जिससे परेशान होकर पीड़ित किसान ने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (एसीसीयू) की सहायता से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार ग्राम बैमा निवासी रोहन (बदला हुआ नाम) किसान है। 24 नवंबर को मोबाइल के माध्यम से रोशन नाम की युवती से दोस्ती हो गई। युवती ने बात करने के बहाने रोहन को वीडियो कॉल किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फोन कटने के बाद युवती ने रोशन को वही वीडियो भेजा और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी युवती की मांग बंद नहीं हुई तो रोहन ने सरकंडा थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

आरक्षण बिल पर फिर चढ़ा सियासी पारा, CM बघेल बोले- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी लें संज्ञान

एक रिटायर्ड अधिकारी भी हो चुके हैं शिकार : पिछले दिनों एक रिटायर्ड अधिकारी भी इसी तरह के मामले में फंस गए थे। युवती ने उनका वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाना शुरू किया तो पीड़ित ने बेटा व बहू के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि अज्ञात नंबर से आए वीडियो कॉल में नादानी कर सेक्सटॉर्शन के शिकार हर रोज औसतन 5 केस थाने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश मामलों में बदनामी के डर से कई लोग थाने तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
अज्ञात कॉल पर न करें चैट

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगों का एक गिरोह राजस्थान व जामताड़ में बैठ कर सेक्सटॉर्शन का नेटवर्क चला रहा है। फोन पर बात करने वाले अधिकांश मामलों में पता चला है कि वेबसाइट पर अश्लील वीडियो को साइबर ठग इस तरह एडिट करते है घटना सही लगती है। लिहाजा किसी भी वीडियोकॉल जिसे नहीं जानते बात करने से बचें।
आपत्तिजनक वीडियो दिखा कर युवती एक युवक को ब्लैकमेल कर रही थी। पीड़ित से 5 लाख 50 हजार देने के बाद भी ब्लैकमेलर लगातार रुपए की मांग कर रही थी। शिकायत प्राप्त होने पर मामले की जांच की जा रही है। -पूजा कुमार, सीएसपी सिटी कोतवाली
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटों तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन…IMD ने जारी किया अलर्ट

Hindi News / Bilaspur / किसान को वीडियो कॉल करना पड़ा महंगा, युवती ने बनाया अश्लील वीडियो…फिर वसूले लाखों रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.