बिलासपुर

Election 2024: जिसे देखो वो जा रहा भाजपा में, कांग्रेस घबराई, बागियों के खिलाफ कर सकती है कार्रवाई

Lok Sabha Election 2024: इस लोकसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि पार्टी ने किसी को निष्काषित किया है।

बिलासपुरApr 26, 2024 / 01:29 pm

Shrishti Singh

Lok Sabha Election 2024: शरद त्रिपाठी @ कांग्रेस में इन दिनाें तू चल मैं आया… की तर्ज पर कांग्रेस नेता अब भाजपा का दामन थामते जा रहे हैं। इस बीच कुछ ऐसे नेता जो बी-फार्म जमा न होने तक अपनी उम्मीदवारी का कयास लगा रहे थे, पार्टी द्वारा चयनित लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव द्वारा बी-फार्म के साथ नामांकन फार्म जमा करने के बाद पूरी तरह निराश हो गए। हालांकि पार्टी स्तर पर इन्हें मनाने की लगातार कोशिश की जा रही है, फिर भी बात बनती नहीं दिख रही है। यही वजह है कि प्रचार-प्रसार में भी ये सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने भी अब अपना रुख कड़ा कर लिया है। बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

यह भी पढ़ें

BREAKING: पूर्व MLA देवती कर्मा के बंगले में चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, APC घायल


दूसरी ओर पार्टी के पदाधिकारी लगातार ऐसे बागी नेताओं के मानमनौव्वल में जुटे हुए हैं, जिनके मन में किसी प्रकार का असंतोष है। इसके बाद भी उन्हें डर सता रहा है कि जो किसी न किसी रूप में अपना विरोध जता रहे हैं, भले ही दलबदल न करें पर उनसे पहले जैसा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए पार्टी ने भी अब अपना कड़ा रुख अतियार कर लिया है। पिछले दिनों नामांकन के दौरान एक नई पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह ठाकुर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने 6 साल के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस में इस स्थिति को लेकर भाजपा भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। अब तक बड़ी संख्या में जिले से कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा है। इस लोकसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि पार्टी ने किसी को निष्काषित किया है। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले कुछ नेताओं को बाहर का रास्ता तो दिखाया गया था पर लोकसभा के दौरान वापस बुला लिया गया है।

पार्टी विरोधी गतिविधियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई: पांडेय

जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय का कहना है कि पार्टी के अंदर क्या चल रहा है, इस पर ऊपर से पैनी नजर रखी जा रही है। पार्टी विरोधी गतिविधियों पर संबंधितों पर कार्रवाई तो होनी ही है।

पार्टी की ओर से अन्य बागियों को भी दी जा रही हिदायत

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय के अनुसार पार्टी एक ओर तो बागी नेताओं को मनाने में जुटी हुई है, जो नहीं मान रहे उन्हें कड़ी हिदायत दी जा रही है। इसके बाद भी जो नहीं मानेंगे, उन पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें

VIDEO: पूर्व CM रमन सिंह ने वोटर्स से की मतदान की अपील, कहा – बड़े संकल्प के साथ बनेगी मोदी की सरकार

बुल्डोजर के मुद्दे को साधने की कोशिश

पिछले दिनों बिलासपुर पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत में भाजपा द्वारा उनका बुल्डोजर के माध्यम ये किए गए स्वागत को लेकर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि आचार संहिता के दौरान यह करना नियम विरुद्ध था। चुनाव आयोग की अनुमति बगैर बुल्डोजर रैली निकाना शहरवासियों को भयभीत करने से ज्यादा कुछ नहीं। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की गई है। वहां संज्ञान न लेने पर अब पर्यवेक्षक से शिकायत की बात कही जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / Election 2024: जिसे देखो वो जा रहा भाजपा में, कांग्रेस घबराई, बागियों के खिलाफ कर सकती है कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.