bell-icon-header
बिलासपुर

ई -केवाइसी : बच्चों और बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट नहीं हो रहे ई पोश मशीन में अपलोड , 626780 के उंगलियाें के चिन्ह नहीं हुए अपडेट

बिलासपुर. राशन कार्ड के ई केवाइसी के लिए सिर्फ 8 दिन बचे हैं और जिले के सवा 6 लाख से अधिक हितग्राहियों के परिवार के बच्चो और बुजुर्गों के फिंगर प्रिंग ई पोश मशीन में अपलोड नहीं हो रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से जारी फरमान में कहा गया था कि कार्डों में शामिल परिवार के सदस्यों की उंगलियों के निशान अपलोड होना जरूरी है तभी उनके खाद्यान्न का आवंटन जारी होगा। वहीं बच्चो और बुजुर्गों की उंगलियों के निशान अपलोड नहींहोने की समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।

बिलासपुरAug 24, 2023 / 09:12 pm

KAMLESH RAJAK

ई -केवाइसी में बच्चों और बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट नहीं हो रहे ई पोश मशीन में एक्सेप्ट , 626780 के उंगलियाें के चिन्ह नहीं हुए अपडेट

केन्द्र सरकार ने बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाइसी अपडेट कराने का फरमार 4 महीने पहले जारी किया था। राशन कार्ड धारकों में मुखिया के उंगलियों के निशान ही ई पोश मशीन में दर्ज होते थे और परिवार के अन्य सदस्यों के उंगलियों के निशान इसमें नहीं होते थे। कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के नाम के साथ उनके आधार नंबर और उंगलियों के निशान ई पोश मशीन के अपडेट करने का काम शुरू किया गया था। वर्तमान में जिले में 52 हजार से अधिक कार्ड धारकों के परिवार के सदस्य 17लाख 92 हजार 79 सदस्य हैं और इनमें से सिर्फ 11 लाख 65 हजार 299 सदस्यों के ही उंगलियों के निशान और आधार नंबर उनके कार्ड में अपडेट हुए हैं।
बच्चो और बुजुर्गों के उंगलियों के निशान नहीं हो रहे अपलोड
ई पोश मशीन में लगातार राशन दुकानदार ई केवाइसी का काम कर रहे हैं, जिसमें बच्चो और 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों के उंगलियों के निशान अपलोड करने का काम जारी है। बुजुर्गों की उंगलियों के चिन्हों के घिस जाने के कारण निशान मशीन में अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। वहीं बच्चो की उंगलियों के निशान भी ई पोश मशीन में अपलोड हो रहे हैं।

सिर्फ आधार कार्ड नंबर अपलोड

बच्चो और बुजुर्गों की उंगलियों के निशान नहीं अपलोड होने पर दुकानदार उनके आधार नंबर को ई पोश मशीन में अपलोड कर रहे हैं।

जिले में ई केवाइसी की स्थिति
जिले में राशन कार्ड धारकों की संख्या- 523936
जिले में हितग्राहियों के परिवार के सदस्यों की संख्या- 1792079
अब तक केवाइसी होने वाली सदस्यों की संख्या- 1165299

शेष परिवार के सदस्यों की संख्या- 626780
जिले में राशन दुकानों की संख्या 678


बच्चों और बुजुर्गों की उंगलियों के निशान मशन में अपलोड नहीं होने की जानकारी मुख्यालय भेज दी गई है। जिले में मौजूद राशन कार्डों में से 70 फीसदी कार्डों की ई केवाइसी पूरी करने का लक्ष्य दिया गया था और यह पूरा हो जाएगा। जिनका ई केवाइसी नहीं हुआ है उनमें से 3 लाख परिवार एपीएल कार्ड धारकों से जुड़े हैं। सभी कार्ड धारकों का खाद्यान्न का आवंटन आएगा।
अनुराग भदौरिया
खाद्य नियंत्रक , बिलासपुर

Hindi News / Bilaspur / ई -केवाइसी : बच्चों और बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट नहीं हो रहे ई पोश मशीन में अपलोड , 626780 के उंगलियाें के चिन्ह नहीं हुए अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.