scriptCG News: सीएम आज देंगे मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग सहित करोड़ों की सौगात, राउत नाच महोत्सव में भी होंगे शामिल | CG News: Today CM will give gifts worth crores including mini | Patrika News
बिलासपुर

CG News: सीएम आज देंगे मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग सहित करोड़ों की सौगात, राउत नाच महोत्सव में भी होंगे शामिल

CG News: बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को शहर को 143 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे।

बिलासपुरNov 23, 2024 / 09:31 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को शहर को 143 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। यहां आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सकरी रोड, मिनोचा रोड, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मिनी स्टेडियम, सिटी कोतवाली के पास निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग और अरपा नदी तट पर निर्मित राम सेतु मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
सीएम साय लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में राउत नाचा महोत्सव में भी शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया है, जिनमें पिंक प्ले ग्राउंड का लोकार्पण पहले ही किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Breaking: पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, देखें विस्फोट की भयानक तस्वीरें..

CG News: इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: लागत ₹14.60 करोड़

मिनी स्टेडियम: लागत ₹21 करोड़ 79 लाख

मिनोचा कॉलोनी व अन्य रोड: लागत 11.68 करोड़

उसलापुर-सकरी सड़क: लागत ₹15.87 करोड़
रामसेतु मार्ग: लागत ₹49 करोड़ 98 लाख

cgnews

CG News: अरपा तट पर लेजर शो, लाइट शो और फायर शो

शनिवार शाम अरपा के तट पर पहली बार लेजर शो देखने को मिलेगा और 10 हजार दीयों से अरपा को जगमग करने की तैयारी है। इस अवसर पर अरपा के दोनों पुल को आकर्षक लाइट से सजाया गया है। मुख्यमंत्री साय विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम के अंत में शाम 7 बजे नए रिवर व्यू रामसेतु मार्ग का लोकार्पण करेंगे, जहां 10 हजार दीये अरपा नदी में छोड़े जाएंगे।
शहर की विभिन्न सड़कों का डामरीकरण, उन्नयन, साइनेज, मिनोचा कॉलोनी रोड और रोटरी शामिल है, जिसमें प्रमुख रूप से महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओवर ब्रिज तक 800 मीटर सड़क बना है।

उस्लापुर रेल्वे ओवरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक नगर निगम द्वारा सवा 4 किमी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया गया है। इससे राहगीरों को काफी राहत मिली है और ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है।
साढ़े 3 एकड़ में कोतवाली थाना परिसर में तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा सभी फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी गई है। यहां 192 कार और 325 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेंगी
संजय तरण पुष्कर परिसर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण किया गया है। तीन मंजिला इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित होगा।

शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला मल्टीपरपज स्कूल के मैदान को संवार कर मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसमें 14115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट मैदान है जिसकी दर्शक क्षमता 850 है
अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट अंतर्गत अरपा नदी के दांयी तरफ की सड़क का नाम रामसेतु मार्ग रखा गया है। इसमें फुटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वॉल, पीचिंग और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है।

Hindi News / Bilaspur / CG News: सीएम आज देंगे मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग सहित करोड़ों की सौगात, राउत नाच महोत्सव में भी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो