छात्रावास के कर्मचारी उसे सिम्स में भर्ती करा दिए। साथ ही इसकी जानकारी उसकी बड़ी बहन प्रिया राज को दी। अस्पताल पहुंची तो उसे छोटी बहन की अचानक मौत की खबर मिली। इधर मामले में समाज कल्याण विभाग के द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। इस मामले में छात्रावास प्रबंधन प्रतिक्रिया देने से बचते रहा।
बड़ी बहन ने हत्या की जताई आशंका
मृतका की बड़ी बहन प्रिया राज ने बताया कि उसे बार-बार प्रबंधन द्वारा गुमराह किया गया। पहले सीढ़ी से गिरने से चोट लगने की बात कही। फिर छज्जे से गिरने का बताया गया। उन्होंने
हत्या की आशंका जताई है। मामले में सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या छत से गिरने का ही मामला लग रहा है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सभी एंगल से जांच की जा रही है। पीएम शुक्रवार को होगा।