Bilaspur News: तहसीलदारों और अधिकारियों ने किया पेन डाउन प्रदर्शन
टीआई तोपसिंह नवरंग से फोन पर पूछे जाने पर, उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की। बाद में टीआई और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल थाने पहुंचे। यहां टीआई ने प्रभारी तहसीलदार से मारपीट की, जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद आईजी के निर्देश पर टीआई तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया है। इधर गुरुवार को बिलासपुर सहित प्रदेश भर के तहसीलदारों और अधिकारियों ने पेन डाउन प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर और आईजी कार्यालय में जाकर टीआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और मजिस्ट्रेट जांच की मांग की। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
टीआई को लाइन अटैच की कार्रवाई को बताया नाकाफी
टीआई और प्रभारी तहसीलदार के बीच हुए विवाद का मामला अब तक शांत नहीं हो पाया है। आईजी के आदेश के बाद सरकंडा टीआई तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया है लेकिन तहसीलदार इसे नाकाफी बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
Bilaspur News: केन्द्रीय टीम ने 10 गांवों का किया निरीक्षण, कोर्ट ने मापदंड अनुसार रिपोर्ट देने के दिए निर्देश…
संघ ने रखीं ये मांगें
अपर कलेक्टर रैंक के मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र जांच समिति का गठन किया जाए। घटना में शामिल टीआई और कर्मियों को निलंबित किया जाए। नायब तहसीलदार व उनके परिवार के खिलाफ दर्ज की गई अवैध प्राथमिकी को निरस्त किया जाए। दोषी अधिकारियों पर कर्तव्य की अवहेलना हेतु कड़ी कार्रवाई हो। प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमा और सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। पुलिस अधिकारियों को संवैधानिक भूमिका और अधिकारों पर प्रशिक्षण दिया जाए।
मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से घटना की निंदा व सार्वजनिक आश्वासन की मांग। प्रभावित नायब तहसीलदार को सम्मान व पुनर्वास के उपाय किए जाएं।