उन्होंने बताया कि बैंक की शाखाएं बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम, कोरबा, जांजगीर और सक्ती जिलों में फैली हुई हैं। वर्ष 2023-24 में बैंक के अंतर्गत आने वाली समितियों की संख्या 430 है और इसकी कुल अंश पूंजी 119.52 करोड़ रुपए है। कलेक्टर ने कहा कि बैंक ने इस वर्ष 221852 कृषकों को 933.41 करोड़ रुपए का अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध कराया है। सभा में बैंक के सीईओ सुनील सोढ़ी ने बैंक के वित्तीय आंकड़ों की जानकारी दी। सभा में द्वारिका सोनी, तरु तिवारी और राकेश शुक्ला शामिल थे।
यह भी पढ़ें