Bilaspur News: शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों को शोकाज नोटिस जारी करते हुए भविष्य में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक शाला धनुहार पारा चिल्हाटी में 10:25 बजे निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक उपस्थित पाए गए।
(Chhattisgarh News) हालांकि, तीन शिक्षक विलंब से बारी-बारी से पहुंचे। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। प्राथमिक शाला धनुहार पारा में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए।
बच्चों ने पूछे प्रश्न, दिया सही जवाब
Bilaspur News: प्राथमिक शाला चिल्हाटी में बच्चों की पाठ्य दक्षता का आंकलन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को बच्चों की दक्षता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के आदेश दिए। प्राथमिक शाला मोपका में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से अंग्रेजी, भाषा, गणित और पर्यावरण विषयों पर प्रश्न पूछे।
कुछ बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए जाने पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ताली बजवाई। अंबेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सेजेश) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वहां सभी स्टाफ के साथ बैठक आयोजित कर बोर्ड परीक्षा में परिणाम सुधारने पर चर्चा की गई।