यह भी पढ़ें
CG Fraud News: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे-बहू से धोखाधड़ी, शातिर ने इस तरह 55 लाख लूटा…पढ़िए पूरा मामला
पुलिस के अनुसार गैलेक्सी अपार्टमेंट निवासी डॉ. विशाल पिता डॉ. आईडी कलवानी (50) अपार्टमेंट में सचिव है। अपार्टमेंट में सूरजित सिंह खनूजा का भी फ्लैट है। रविवार को अपार्टमेंट के अन्य लोगों ने आकर बताया कि पार्किंग में एक ई-स्कूटी में दो दिनों से चार्जिंग पर लगी हुई है। लगातार ई-स्कूटी में ब्लास्ट की खबर देने कर घबराए लोगों ने सचिव से शिकायत की थी। अपार्टमेंट निवासियों ने बताया कि ई स्कूटी सूरजीत सिंह खनूजा के भांजा की है, वह अपार्टमेंट में नहीं रहता है। जानकारी होने पर सचिव ने सूरजीत सिंह खनूजा को मैसेज के माध्यम से सूचना भेजी। मैसेज पढ़ने के बाद सोमवार सुबह 9.30 बजे सूरजीत सिंह खनूजा डॉ. विशाल कलवानी के पास पहुंचा और नाम क्यों मैसेज में लिखे हो कह गालीगलौज करने लगा।