पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी पीएचडी की
छात्रा का आपत्तिजनक फोटो वाट्सएप के माध्यम से परिचितों व दोस्तों को वायरल हो गया। छात्रा को परिजनों व दोस्तों से आपत्तिजनक फोटो की जानकारी होते ही वह थाने पहुंची व अज्ञात नबर के धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी एक सहेली ने किसी से लोन ले रखा है ऐसा उसके पास एक फोनकर्ता ने बताया।
युवती ने फोनकर्ता को कहा जिसने लोन लिया है, उससे सपर्क कर लोन की राशि मांग लो । इस पर फोनकर्ता ने कहा वह फोन नहीं उठा रही है। अगर तुमने अपनी सहेली के लोन के रुपए वापस नहीं किए तो तुम्हारी फोटो वायरल कर बदनाम करेंगे। आरोपी नंबर धारक ने युवती की कुछ फोटो कॉलेज के प्रोफेसरों को भी वायरल कर दिया है। घटना का पता चलते ही छात्रा ने कोनी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। कोनी पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
Bilaspur Crime News दोस्त के लोन जमा नहीं करने पर दी धमकी
छात्रा ने बताया कि सहपाठी दोस्त ने किसी प्राइवेट संस्था से लोन लिया है। वह लोन का किस्त जमा नहीं कर रहा है। इसके कारण कंपनी में काम करने वाले युवक ने लोन वसूली के लिए छात्रा को माध्यम बनाकर इस तरह की धमकी दी। दोस्तों और टीचर के फोटो वायरल करने दी धमकी
Crime News: छात्रा ने पुलिस को बताया कि लोन वसूली करने वालों ने टीचर और दोस्तों की भी फोटो होने की बात कही है। उसने टीचर और दोस्तों के फोटो
वायरल करने की भी धमकी दी है। आरोपी के पास युवती के टीचर और अन्य दोस्तों की भी जानकारी है।
ऐप से फोन बुक व गैलरी करते हैं हैक
पुलिस का कहना है कि तत्काल लोन देने वाले एप को जब इंस्टाल किया जाता है तो एप एक्सेस करने के दौरान कुछ परमिशन मांगता है। परमिशन के नाम पर आरोपी लोन देने वाली कपनी संबंधित व्यक्ति का गैलरी व फोन बुक का एक्सेस अपने पास रख लेती है। लोन की राशि अदा न करने पर फोन बुक से सोशल मीडिया में आपकी व परिचितों की फोटो निकाल कर उससे छेडछाड़ कर ब्लैक मेल करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं।