बिलासपुर

Teacher Recruitment: 2855 DElEd अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर बड़ा अपडेट, HC ने शासन को दिया 15 दिन का समय, फिर..

CG Teacher Recruitment: कोर्ट ने शासन से कहा कि आपको भर्ती प्रक्रिया पूरी करने कितने दिन का और समय चाहिए। अंत में शासन को कोर्ट के आदेश पालन करने के लिए 15 दिन का समय देते हुए…

बिलासपुरDec 11, 2024 / 12:58 pm

चंदू निर्मलकर

CG Teacher Recruitment: प्राइमरी स्कूलों में बीएड सहायक शिक्षकों की जगह डीएलएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। शासन की ओर से 2855 अभ्यर्थियों की लिस्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत की गई। कोर्ट ने शासन से कहा कि आपको भर्ती प्रक्रिया पूरी करने कितने दिन का और समय चाहिए। अंत में शासन को कोर्ट के आदेश पालन करने के लिए 15 दिन का समय देते हुए एकलपीठ ने ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी।

CG Teacher Recruitment: सिंगल बेंच में हुई सुनवाई

सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि, शासन की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दी है। इस कोर्ट ने भी अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर प्रस्तुत करने और प्रक्रिया पूरी करने को कहा था। मगर अब भी लगता है कि, आप गंभीर नहीं हैं। सुनवाई के दौरान शासन ने भी डीएलएड वाले 2855 अभ्यर्थियों की लिस्ट कोर्ट में प्रस्तुत की।
यह भी पढ़ें

CG Pre DElEd Result 2024: प्री. बीएड और प्री. डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, इस डायरेक्ट Link से चेंक कर सकेंगे अभ्यार्थी

कोर्ट ने कहा कि, पूरी प्रक्रिया करने कितना समय और चाहिए? शासन के वकील ने जब कहा कि अभी मिड सेशन में नई नियुक्ति से परेशानी होगी , तो कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, यह बेंच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 6 माह का समय और नहीं बढा सकती है, यह अधिकार हमें नहीं है। हाईकोर्ट ने शासन को सिर्फ 15 दिन का समय देते हुए डीएड धारियों की भर्ती प्रक्रिया और नियुक्ति पूरी करने का अंतिम अवसर दिया है।

यह है मामला

उल्लेखनीय है कि, डीएड एवं बीएड विवाद में चौथी बार अवमानना याचिका की सुनवाई गत माह जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा की बेंच मे हुई थी। इससे भी पहले की सुनवाई में शिक्षा विभाग के तमाम बड़े अधिकारियो को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाईकोर्ट ने 21 दिनों के भीतर बीएड को बाहर करते हुए केवल डीएड की नई सेलेक्शन लिस्ट तैयार करके प्रस्तुत करने कहा था, लेकिन 21 दिन दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई लिस्ट जमा नहीं करने पर हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी। सरकार की ओर से उपस्थित वकील ने व्यापम से अभी तक लिस्ट नहीं मिलने को कारण बताया था।

Hindi News / Bilaspur / Teacher Recruitment: 2855 DElEd अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर बड़ा अपडेट, HC ने शासन को दिया 15 दिन का समय, फिर..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.