बाइक

खरीदना चाहते हैं नए स्कूटर तो इन पर डाले एक नज़र, इस साल लॉन्च हुए ये धांसू मॉडल्स

Top Scooters Launched In India In 2021: भारत में इस साल कई नए और शानदार स्कूटर्स लॉन्च हुए हैं। ऐसे में अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास ये नए और शानदार ऑप्शंस हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं।

Dec 30, 2021 / 04:22 pm

Tanay Mishra

Top scooters launched in India in 2021

स्कूटर को भारत में सबसे सुविधाजनक वाहन माना जाता है। किफायती होने के साथ ही इन्हें डेली राइड, ऑफिस जाने या दूसरे किसी भी काम के लिए कम्यूट के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इन्हें पुरुषों के साथ महिलाएं भी आसानी से चला सकती हैं। ऐसे में स्कूटर देश के एक बड़े वर्ग की पहली पसंद है। 2021 में देश-विदेश की कई कंपनियों ने भारत में शानदार स्कूटर्स लॉन्च किए हैं, जो जल्द ही लोगों की पसंद बन गए।


आइए एक नज़र डालते है इस साल देश में लॉन्च हुए बेस्ट स्कूटर्स पर।

Yamaha Aerox 155


यामाहा का यह स्कूटर इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर में सिंगल चैनल ABS, शटर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और क्लॉक, पोज़िशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में 155 सीसी इंजन है, जिससे 15PS पावर और 13.9Nm टॉर्क जनरेट होता है।

शुरुआती कीमत: 1.29 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक या पेट्रोल! जानिए दोनों में कौन सा स्कूटर खरीदना होगा समझदारी, कंपनी ने बताई यह बड़ी बात

TVS Jupiter 125

tvs_jupiter_125.jpg


टीवीएस का यह स्कूटर इसी साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर में सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, क्लॉक, शटर लॉक, इंजन इमोबिलाइज़र, नॉइस फ्री स्टार्ट और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में 124.8 सीसी इंजन है, जिससे 8.15PS पावर और 10.5Nm टॉर्क जनरेट होता है।

शुरुआती कीमत: 73,400 रुपये।

TVS NTorq 125 Race XP

tvs_ntorq_125_race_xp.jpg


टीवीएस का यह स्कूटर इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर में चार्जिंग पॉइंट, बूट-लॉक, शटर लॉक, सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में 124.8 सीसी इंजन है, जिससे 10.2PS पावर और 10.8Nm टॉर्क जनरेट होता है।

शुरुआती कीमत: 85,025 रुपये।

Suzuki Avenis 125

suzuki_avenis_125.jpg


सुजुकी का यह स्कूटर इसी साल नवंबर में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट, शटर लॉक, नैविगेशन सिस्टम, इंजन किल स्विच, फ्रंट एंड रियर कैरी हुक और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में 124.3 सीसी इंजन है, जिससे 8.7PS पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट होता है।

शुरुआती कीमत: 86,700 रुपये।

यह भी पढ़ें – Suzuki के इन दो स्कूटर्स को नए रंगों में किया गया पेश, जानिए डिटेल्स

Hindi News / Automobile / Bike / खरीदना चाहते हैं नए स्कूटर तो इन पर डाले एक नज़र, इस साल लॉन्च हुए ये धांसू मॉडल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.