बाइक

सर्दियों में मोटरसाइकिल राइड के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Motorcycle Riding Tips For Winter: सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल चलाना अक्सर ही अन्य मौसमों के मुकाबले मुश्किल रहता है। ऐसे में परेशानी की संभावना भी ज़्यादा रहती है। इसलिए ठंड के इस मौसम में कुछ बातों का ध्यान रखकर मोटरसाइकिल चलाते समय होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।

Jan 09, 2023 / 12:12 pm

Tanay Mishra

Motorcycle ride in winter

भारत के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही इस सर्दी के बारे में लोगों को चेता दिया था। सर्दी के इस मौसम में अक्सर ही मोटरसाइकिल चलाते समय मुश्किल होती है। ठंड के इस मौसम में मोटरसाइकिल चलाना अन्य मौसमों के मुकाबले काफी मुश्किल रहता है। इसी वजह से परेशानी की संभावना और एक्सीडेंट की रिस्क भी ज़्यादा रहती है। ऐसे में ज़रूरी है कि सर्दियों के इस मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय कुछ ज़रूरी बातों का खास ध्यान रखा जाएं।

सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें

सर्दियों के इस मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने से परेशानी की संभावना कम होती है. एक्सीडेंट का रिस्क कम होता है और साथ ही स्मूथ और सुविधाजनक राइडिंग का एक्सपीरियंस भी मिलता है। आइए नज़र डालते हैं ठंड के इस मौसंम में मोटरसाइकिल चलाते समय ध्यान रखने वाली कुछ आसान और ज़रूरी बातों पर।

1. सही से गर्म कपड़ें पहने

सर्दियों के मौसम में बाहर निकलने से पहले अच्छी तरह से गर्म कपड़ें पहनने चाहिए। इससे मोटरसाइकिल चलाते समय ठंड से बचाव तो होता ही है, साथ ही मोटरसाइकिल चलाते समय ठंड की वजह से परेशानी या असुविधा भी नहीं होती।


यह भी पढ़ें

BMW 7 Series: बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज़ की नई कार भारत में की लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

2. इंजन को करें गर्म


सर्दियों में ठंड का असर मोटरसाइकिल के इंजन पर भी पड़ता है। ऐसे में मोटरसाइकिल पर घर से बाहर निकलने से पहले ज़रूरी है कि इंजन को गर्म कर लिया जाए। इसके लिए इंजन को स्टार्ट करके कुछ देर के लिए ऑन छोड़ देना चाहिए। इससे इंजन गर्म हो जाएगा और मोटरसाइकिल चलाते समय परेशानी नहीं होगी।

3. ओवरस्पीडिंग न करें

सर्दियों के मौसम में ओस या बर्फ से सड़कों पर फिसलन हो जाती है। ऐसे में ओवरस्पीडिंग की वजह से एक्सीडेंट की रिस्क काफी बढ़ जाती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में फिसलन भरी सड़कों पर ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए।

4. मोटरसाइकिल को रखें सही कंडीशन में

सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल की कंडीशन सही रखना ज़्यादा ज़रूरी है। ऐसे में मोटरसाइकिल की सही केयर बहुत ही ज़रूरी है। साथ ही टाइम टू टाइम मेंटेनेंस भी ज़रूरी है जिससे मोटरसाइकिल के सभी पार्ट्स सही से काम करते रहे और राइड किए दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट, जापान को छोड़ा पीछे



Hindi News / Automobile / Bike / सर्दियों में मोटरसाइकिल राइड के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.