अब 150 रूपए से कम में पूरा करें अपना कार का सपना, यहां जानें क्या है पूरी प्रोसेस दरअसल इस रेट्रो लुकिंग बाइक में फिलहाल abs फीचर नहीं है। इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने वैसे तो कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा है। मगर दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल ABS फीचर की कमी महसूस होती है। लेकिन जल्द ही कंपनी इन दोनो बाइक्स को abs फीचर से अपडेट कर मार्केट में उतारेगी यही वजह है कि बाइक की कीमत 10-15 हजार तक बढ़ने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि ड्यूल चैनल एबीएस के बाद 1.55 लाख रुपये वाली जावा 42 की कीमत करीब 1.7 लाख और 1.64 लाख रुपये वाली जावा की कीमत 1.8 लाख रुपये हो जाएगी। अगर इनकी कीमत इतनी हुई तो ये दोनों बाइक्स ड्यूल चैनल एबीएस वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन से महंगी होंगी, जिसकी कीमत 1.62 लाख रुपये है।
1 लीटर में 90 किलोमीटर चलती हैं ये बाइक, कीमत 50000 रूपए से भी कम पॉवर और स्पेसीफिकेशन-जावा और जावा 42 में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS VI मानक के अनुकूल है।