बाइक

Harley Davidson अपनी इन बाइक्स पर दे रहा है जबरदस्त ऑफर, होगी 1.5 लाख की बचत

पैसों की बचत भला किसे अच्छी नहीं लगती और अगर ये बचत लाखों में हो तो कहने ही क्या।हार्ले डेविडसन अपनी बाइक्स पर भारी ऑफर दे रहा है।

Aug 04, 2018 / 11:19 am

Pragati Bajpai

Harley Davidson अपनी इन बाइक्स पर दे रहा है जबरदस्त ऑफर, होगी 1.5 लाख की बचत

नई दिल्ली: हार्ले डेविडसन का नाम सुनते ही बाइकर्स के चेहरे पर चमक आ जाती है। हर बाइकर इस राइडिंग ब्यूटी को खरीदने का सपना देखता है लेकिन कीमत की वजह से सबके लिए ये संभव नहीं होता । अगर आप भी पैसों की वजह से अपना ये सपना नहीं पूरा कर पाएं हैं तो अब मौका है क्योंकि हार्ले डेविडसन अपनी 3 बाइक्स Street 750, Street Rod और Roadster पर बंपर ऑफर दे रही है। लेकिन ये बाइक खरीदना हर एक के बस की बात नहीं होती ।
अगर आप भी पैसों की वजह से अभी तक अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाएं तो ये सबसे अच्छा मौका है क्योंकि हार्ले डेविडसन अपनी सबसे अफोर्डेबल बाइक Street 750 को जीरो इंटरेस्ट रेट पर खरीदने का ऑफर दे रही है।5.25 लाख (शो रूम प्राइस) रूपए वाली इस बाइक का प्रोडक्शन इंडिया में ही होता है। आपको बता देंं 750cc वाली इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। 2018 में कंपनी ने इस बाइक में abs का फीचर दिया है।
वहीं Street 750 के स्पोर्ट वर्जन Street Rod के साथ कंपनी 50 हजार तक के मुफ्त उपहार दे रही है। इनमें पहली फ्री सर्विस, फ्री रजिस्ट्रेशन और इंजन एग्जास्ट शामिल है। इसके अलावा कंपनी जीरो depreciation इंश्योरेंस पॉलिसी भी दे रही है।
Street Rod में भी 750 की तरह 750cc का इंजन दिया गया है लेकिन देखने में ये ज्यादा स्पोर्टी लगती है इसके अलावा ये बाइक ड्युअल फ्ंरट disc ब्रेक के साथ आती है।इसकी कींत 6.54 लाख रू है।
हार्ले की roadsterको अगर सबसे स्पोर्टी बाइक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 1200ccकी ये बाइक लिक्विड कूल इंजन के साथ आती है। कंपनी इसे खरीदने पर अपने कस्टमर्स को 1.5 लाख की कीमत के मुफ्त सुविधाएं दे रही है।जिसके तहत जीरो depreciation इंश्योरेंस पॉलिसी, फ्री रजिस्ट्रेशन, ईगल एग्जास्ट पाइप्स, इंजन गार्ड और स्टोर क्रेडिट वाउचर दिया जा रहा है जिससे आप अपनी फेवरेट क्रूजर के लिए कोई भी एक्सेसरी खरीद सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / Harley Davidson अपनी इन बाइक्स पर दे रहा है जबरदस्त ऑफर, होगी 1.5 लाख की बचत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.