इन आसान बातों का रखें ध्यान
बाइक के ब्रेक्स की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए और इनके लंबे समय तक काम करते रहना सुनिश्चित करने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।
1. ब्रेक्स के रफ इस्तेमाल से बचे
ब्रेक्स का कभी भी रफ तरीके से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे ब्रेक्स ढीले हो जाते हैं और जल्द ही ख़राब हो जाते हैं। इसलिए बाइक के रफ इस्तेमाल से बचना चाहिए।
Toyota Innova Hycross की देश में ज़बरदस्त डिमांड, वेटिंग पीरियड पहुँचा 1 साल तक
2. सही से करें ब्रेक्स का इस्तेमाल बाइक में ब्रेक्स काफी अहम फीचर होता है और ये बहुत ही काम के होते हैं। इनका सही से और ज़रूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए। जब संभव हो, बाइक की स्पीड कम करके काम चला लेना चाहिए। बिना ज़रुरत के ब्रेक्स का इस्तेमाल नहीं करने से ये लंबे समय तक सही कंडीशन में बने रहते हैं।
3. टाइम टू टाइम कराएं चेक
ब्रेक्स की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए टाइम टू टाइम पर उन्हें चेक करवाना चाहिए। इसके लिए मैकेनिक की मदद भी ली जा सकती है। ब्रेक्स को टाइम टू टाइम चेक कराने से ये हमेशा सही से काम करते रहते हैं और इनकी कंडीशन सही बनी रहती है। साथ ही इससे एक्सीडेंट की रिस्क भी कम होती है।