Hero HF 100
हीरो मोटोकॉर्प (hero motocorp) की HF 100 एक बेहद सिम्पल बाइक्स है और इसकी सीट आरामदायक है।इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51 हजार रुपये है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।
Bajaj Platina 110
बजाज की प्लेटिना 110 बाइक एक बेहद कामयाब बाइक है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 69,216 रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो इसमें 115 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जोकि 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस इंजन में इलेक्ट्रॉनिक फ्लूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 104 Kmpl की माइलेज देती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में ABS सेफ्टी फीचर के साथ 240 mm फ्रंट disc brake की सुविधा दी गई है जबकि इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
Bajaj CT100X
बजाज की ही एक और किफायती बाइक है ‘CT100X’ है जोकि अपने सिंपल डिजाइन और बढ़िया माइलेज की वजह से लोगों को लुभा रही है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 115cc का इंजन लगा है जोकि 8bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 104 Kmpl तक की माइलेज दे सकती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। Bajaj CT100X एक्स-शो रूम कीमत 66,298 रुपये से शुरू होती है।
TVS Sport
बेस्ट माइलेज बाइक की बात हो और TVS Sport का नाम न हो तो ऐसा हो नहीं सकता। 110cc बाइक सेगमेंट में TVS Sport काफी ज्यादा पसंद की जाती है। Sport में 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक 15 फीसदी की ज्यादा माइलेज देती है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। TVS Sport की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है।