bell-icon-header
बीकानेर

सरपंच चुनाव लडऩे के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी

चुनावी तारीखों की घोषणा करने के साथ ही ग्रामीण अंचल में चुनावी माहौल गरमा गया

बीकानेरJan 08, 2020 / 02:08 am

Hari

सरपंच चुनाव लडऩे के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी


-नामनिर्देशन पत्र (प्रारूप-४)-संतान संबधी व अपराध संबधी घोषणा पत्र (प्रारूप-४घ)
-क्रियाशील स्वच्छ शौचालय की घोषणा।

-उपाबंध-१ बी (केवल सरपंच के लिए): आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति, चल-अचल संपति, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में ५० रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र। शपथ पत्र को नोटेरी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।
-सांख्यिकी सूचना फार्म मय पासपोर्ट साइज फोटो (केवल सरपंच के लिए): इसमें आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, मोबाइल नंबर, जाति, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता और राजनीतिक दल से यदि संबंध है, तो दल का विवरण आदि की जानकारी देनी है। इसे प्रमाणित कराने की जरूरत नहीं।
-जाति प्रमाण पत्र-आयु प्रमाण : आवेदक की आयु २१ वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। इसके बारे में विवाद होने पर मतदाता सूची में दर्ज आयु को अथवा शैक्षणिक या जन्म प्रमाण पत्र में वर्णित जन्मतिथि को मान्य किया जाएगा।
-आवेदक जिस ग्राम पंचायत से चुनाव लडऩा चाहता है, उस क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है।-यदि कोई आवेदक पहले पंचायती राज संस्थाओं में किसी पद पर रह चुका है, तो उसे उस संस्था जैसे जिला परिषद व पंचायत समिति से एनओसी लेकर नामांकन पत्र के साथ पेश करनी होगी।
भारी पड़ रहा सरपंच का चुनाव
महाजन.लूणकरनसर पंचायत समिति में सरपंच व वार्ड पंच के लिए चुनावी तारीखों की घोषणा करने के साथ ही ग्रामीण अंचल में चुनावी माहौल गरमा गया है। पंचायतीराज चुनाव में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए होने वाले चुनाव सरपंच पद के आगे गौण नजर आते है।
लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में चौथे चरण में १ फरवरी को सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान होगा। पहली बार सरपंच का चुनाव इवीएम मशीन से होने के कारण पर्चे भी सात दिन पहले २३ जनवरी को भरे जाएंगे। ऐसे में सरपंच व वार्ड पंच पद के दावेदार महज १५ दिन शेष रहने के कारण अपने दस्तावेज तैयार करने के लिए भागदौड़ कर रहे है। हालांकि गांवों में अभी वोटों के बड़े धड़े खुलकर किसी भी दावेदार के पक्ष में नहीं आने से दावेदार भी संशय में है।

Hindi News / Bikaner / सरपंच चुनाव लडऩे के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.