scriptजल्द करोड़पति बनने के लिए तस्करों से मिल गया सब इंस्पेक्टर, दो साल के प्रोबेशन काल में ही दो बार सस्पेंड, अब तीसरी बार सेवा से बर्खास्त | Sub-inspector joined hands with smugglers to become a millionaire soon, spent two years of probation twice, now dismissed from service for the third time | Patrika News
बीकानेर

जल्द करोड़पति बनने के लिए तस्करों से मिल गया सब इंस्पेक्टर, दो साल के प्रोबेशन काल में ही दो बार सस्पेंड, अब तीसरी बार सेवा से बर्खास्त

SI Ramesh Rajasthan Police: दोनो बार जांच अलग अलग अफसरों ने की और जांच में वह दोषी पाया गया। इस कारण उसे अब सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया।

बीकानेरApr 25, 2024 / 08:39 am

JAYANT SHARMA

SI Ramesh Rajasthan Police: साल 2021 के बैच में एसआई चुने गए एसआई रमेश विश्नोई का अभी प्रोबेशन भी पूरा नहीं हुआ था कि अब सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया है। प्रोबेशन काल में दो बार सस्पेंड किया गया और इसी कारण विभागीय जांच चली। विभागीय जांच के कारण प्रोबेशन काल भी बढ़ा और अब जब तीसरी बार अरेस्ट किया गया तो उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर अफीम तस्करों से मिली भगत का आरोप था और आरोप में जांच सही पाई गई। उसे करीब एक महीने पहले अरेस्ट किया गया था और फिर जेल भेज दिया गया था। अब उसे सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया है। मामला बीकानेर जिले की पांचू थाना इलाके का है।

बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि

पिछले महीने अफीम के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया गया था। उनसे रमेश विश्नोई की सांठ गांठ थी। वह उनको छुड़ाने तक के लिए थाने जा पहुंचा था। थाने जाकर अपने अफसर होने का रौब मार रहा था। उनमें से एक तो रमेश का रिश्तेदार था। दोनो को भारत माला रोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया था। उनकी कार से 66 ग्राम प्योर अफीम निकली थी और कुछ पैसा भी बरामद हुआ था।

नोखा थाने में था प्रोबेशन काल में, वहां भी सांठ गांठ पकड़ी तो लाइन भेज दिया गया

जांच में सामने आया कि प्रोबेशन काल में रमेश को बीकानेर के ही नोखा थाने में लगाया गया था। वहां पर भी मादक पदार्थ तस्करों से मिली भगत सामने आई थी। उसके बाद उसे सस्पेंड कर जांच की गई थी। इस दौरान उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया था। दूसरी बार पांचू थाने के केस में जांच की गई तो इस बार भी सस्पेंडर दिया गया और जांच की गई। दोनो बार जांच अलग अलग अफसरों ने की और जांच में वह दोषी पाया गया। इस कारण उसे अब सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया।

Home / Bikaner / जल्द करोड़पति बनने के लिए तस्करों से मिल गया सब इंस्पेक्टर, दो साल के प्रोबेशन काल में ही दो बार सस्पेंड, अब तीसरी बार सेवा से बर्खास्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो