bell-icon-header
बीकानेर

अब ट्रोमा सेंटर में होगी शरीर के हर अंग की स्केनिंग

एक करोड़ की लागत से लगेगी लो-एनर्जी ऑल बॉडी स्केन मशीन, जिसे लगने से मरीजों की लंबी कतारें बंद हो जाएगी।

बीकानेरOct 26, 2017 / 08:26 am

अनुश्री जोशी

पीबीएम अस्पताल प्रशासन ट्रोमा सेंटर में एक करोड़ रुपए कीमत की लो-एनर्जी ऑल बॉडी स्केनर मशीन स्थापित करवा रहा है। इसे करीब दस दिन में ट्रोमा सेंटर में मरीजों के उपयोग के लिए चालू कर दिया जाएगा। जिससे हादसे में घायल होकर ट्रोमा में भर्ती होने वाले मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी।
 

एक्स-रे में होगी कमी
पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में हर दिन 180 से 200 मरीजों के एक्स-रे किए जाते हैं। एक्स-रे में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगती है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। बॉडी स्केनर मशीन लगने से मरीजों की लंबी कतारें बंद हो जाएगी।
 

इसलिए पड़ी जरूरत
वर्तमान में ट्रोमा सेंटर में हादसे में घायल पहुंचने वाले मरीजों के हाथ, पैर, कमर, सीने, कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होने पर अलग-अलग एक्स-रे कराया जाता है। इससे मरीज को दर्द सहन करने के साथ-साथ एक्स-रे विकिरणों से होने वाले रेडिएशन का खतरा भी रहता है। अब ऑल बॉडी स्केन मशीन से एक ही बार में शरीर के सभी अंगों की स्केनिंग हो जाएगी। जिसमें कहां-कहां चोट लगी है पता चल सकेगा।
 

मिल सकेगा तुरंत इलाज
काफी समय से ट्रोमा सेंटर में लो-एनर्जी ऑल बॉडी स्केन मशीन की जरूरत महसूस हो रही थी। अब मशीन लगने से मरीजों को फायदा होगा। एक्सीडेंट में घायलों को तुरंत इलाज मिल सकेगा।
डॉ. बीएल खजोटिया, प्रभारी ट्रोमा सेंटर
 

जल्द होगी चालू

एक करोड़ की लागत से मशीन की खरीद कर ली गई है। दस से पन्द्रह दिन में यह मशीन स्थापित कर मरीजों के लिए चालू कर दी जाएगी।
डॉ. आरपी अग्रवाल, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज
 

पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड की जिलावार नियुक्ति के आवेदन मांगे
राज्य सरकार ने चयनित पुस्तकालयध्यक्ष ग्रेड थर्ड से जिलेवार नियुक्ति के विकल्प पत्र मांगें है। अगले माह चयनित पुस्तकालयध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है। इनका राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित 2016 भर्ती में चयन किया गया था। पुस्तकालयध्यक्ष की नियुक्ति जिला शिक्ष अधिकारी की ओर से जारी की जाएगी।
 

पुरस्कालयध्यक्ष से जिलेवार नियुक्ति आवेदन के आधार पर दी जाएगी। माध्यामिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यार्थी निर्धारित पीडीएफ फार्मेट में ३० अक्टूबर तक विकल्प पत्र में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात किया गया कोई आवेदन स्वीकार्य
नहीं होगा।

Hindi News / Bikaner / अब ट्रोमा सेंटर में होगी शरीर के हर अंग की स्केनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.