वह भी इतना मनोहर रूप होता है कि भक्तगण उसकी छवि को बस अपने मन में बसा लेने को आंखें बंद करके उन्हें ह्दय में उतार लेना चाहता है। बीकानेर के देवी कुण्ड सागर क्षेत्र में तीन मंदिर परिसर में स्थापित महादेव मंदिर दशकों से श्रद्धालुओं की आस्था व भक्ति का केन्द्र है। मंदिर में स्थापित भगवान महादेव और पार्वती की संगमरमर से बनी मूर्तियां मनमोहिनी हैं।
निज मंदिर के मुख्य शिवलिंग के पीछे चौकी पर स्थापित महादेव की बांकडली मूंछ और साफा पहने प्रतिमा हर किसी का मन मोह लेती है। महादेव के पास पार्वती और पांवों में भगवान गणेश की मूर्ति है। मंदिर पुजारी के अनुसार शिवलिंग व महादेव -पार्वती की प्रतिमाओं के प्रति श्रद्धालुओं में गहरी आस्था व भक्ति है। साल भर यहां दर्शन-पूजन और अभिषेक का क्रम चलता रहता है। सावन (Sawan 2022) में प्रतिदिन अभिषेक-पूजन का क्रम चलता रहता है।
जानकारी के मुताबिक, यहां पर शिव पार्वती की प्रतिमाएं लगभग 2 फीट ऊंचाई की हैंं, एक मुख्य शिवलिंग भी स्थापित है। इसके अलावा दो पंचवक्त्र शिवलिंग की प्रतिमाएं इस मंदिर में हैं। खास बात यह है कि 24 शिवलिंग भी मंदिर में स्थापित हैं। आमतौर पर शिव मंदिरों में एक ही नंदी की प्रतिमा होती है, लेकिन इस मंदिर में 2 नंदी प्रतिमाएं भी निज मंदिर के आगे स्थापित हैं।