बीकानेर

एक फैक्ट्री व दो दुकानों पर लिए नमकीन, तेल और मिठाई के सैंपल

टीम के नोखा में कार्रवाई करने की भनक मिलते ही अन्य मिठाई विक्रेता सचेत हो गए

बीकानेरOct 08, 2024 / 01:04 am

Hari

नोखा. रायसर फाटक पर मिठाई की दुकान पर सैंपल भरने की कार्रवाई करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान में की कार्रवाई
नोखा. प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को नोखा शहर के अलग-अलग तीन जगह पर कार्रवाई की। इसमें एक नमकीन फैक्ट्री में तेल व नमकीन का, दो मिठाई दुकानों पर नमकीन और मिठाई के सैंपल भरे। यहां पर अन्य खाद्य उत्पादों की जांच भी की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है। इसमें रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में जीकेजी नमकीन फैक्ट्री में नमकीन बनाने के काम में लिए जाने वाले तेल और तैयार की गई नमकीन के सैंपल लिए गए हैं।
नवली गेट, रेलवे फाटक के पास श्याम ज्यूस एंड नमकीन भंडार पर पुराने सतू के लड्डओं को नष्ट कराया गया। यहां पर नमकीन के सैंपल भरे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा व भानुप्रताप सिंह ने बताया कि रायसर फाटक पर महादेव मिष्ठान एंड नमकीन भंडार पर मिठाई के सैंपल भरे गए। कार्रवाई टीम के अधिकारियों ने बताया कि भरे गए सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। कार्रवाई टीम ने दुकानदारों को मिलावटी व बासी मिठाई सहित किसी भी तरह के अवधिपार खाद्य पदार्थ नहीं बेचने और साफ-सफाई रखने की बात कही। अभियान में कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। टीम के नोखा में कार्रवाई करने की भनक मिलते ही अन्य मिठाई विक्रेता सचेत हो गए। दुकान में रखी पुरानी व बासी मिठाई सहित अन्य अवधिपार के खाद्य उत्पादों को छिपाकर रख दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / एक फैक्ट्री व दो दुकानों पर लिए नमकीन, तेल और मिठाई के सैंपल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.