scriptरम्मत महोत्सव का आगाज आज | Rammat Festival begins today | Patrika News
बीकानेर

रम्मत महोत्सव का आगाज आज

पहले दिन तीन रम्मतों का होगा मंचन, राज्यपाल करेंगे उद्घाटनतीन दिनों में 11 रम्मतों का होगा मंचन

बीकानेरMar 12, 2021 / 08:18 pm

Vimal

रम्मत महोत्सव का आगाज आज

रम्मत महोत्सव का आगाज आज

बीकानेर. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के रम्मत पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय रम्मत महोत्सव का आगाज होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र महोत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। आयोजन प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा के अनुसार महोत्सव के दौरान शहर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाली 11 रम्मतों का मंचन होगा।

पहले दिन मशालची नाई समाज के कलाकारों की ओर से वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ रम्मत और नत्थूसर गेट के अंदर मंचित होने वाली फक्कड़दाता स्वांग मेहरी रम्मत और कीकाणीा व्यास चौक में मंचित होने वाली उस्ताद जमना दास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन होगा।

गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने की। उन्होंने रम्मत महोत्सव के लिए बैठक व्यवस्था, प्रतिदिन आयोजित होने वाली रम्मतों, लोक कलाकारों के लिए की गई व्यवस्थाओं, आमंत्रण पत्र वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान डॉ. कल्ला ने धमाल गाकर लोक कलाकारों की हौसला अफजाई की। इस दौरान लोक कलाकार गोपाल बिस्सा, अनिल कुमार छंगाणी, राघव पुरोहित आदि मौजूद रहे।

कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह के अनुसार कुलाधिपति कलराज मिश्र शाम 7.15 बजे महोत्सव का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बी डी कल्ला तथा केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अतिथि रूप में जुडेंगे। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। चंग पर धमाल व बांसुरी वादन होगा।

Hindi News/ Bikaner / रम्मत महोत्सव का आगाज आज

ट्रेंडिंग वीडियो