bell-icon-header
बीकानेर

राजस्थान में इस तारीख से बदलेगा स्कूलों का समय, जानें स्कूल का नया टाइम

Education News: शिविरा पंचांग के अनुसार राज्य के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय 1 अप्रेल से बदल जाएगा। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार एक पारी स्कूल 1 अप्रेल से सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे।

बीकानेरMar 28, 2024 / 09:57 am

Akshita Deora

jabalpur collector

Rajasthan School Time change: शिविरा पंचांग के अनुसार राज्य के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय 1 अप्रेल से बदल जाएगा। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार एक पारी स्कूल 1 अप्रेल से सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी।

दो पारी स्कूल सुबह 7.30 से होंगे शुरू
एक पारी विद्यालय में सुबह 7.30 बजे प्रार्थना सभा 25 मिनट की होगी तथा प्रत्येक कालांश तथा मध्यांतर 25-25 मिनट के निर्धारित हैं। इस तरह 1 बजे स्कूल की छुट्टी होगी। दो पारी में लगने वाले स्कूलों में पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक होगी और दूसरी पारी 12.30 से शाम 6 बजे तक लगेगी। सरकारी स्कूल दो पारी में तभी संचालित होंगे, जब उच्चाधिकारियों की स्वीकृति होगी। हर साल इसके लिए स्वीकृति लेने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें

Paper Leak Case Update: 2 लाख में बनवाई फर्जी डिग्री, चारों भाई-बहन रिमांड पर, रडार पर आई ये यूनिवर्सिटी

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में इस तारीख से बदलेगा स्कूलों का समय, जानें स्कूल का नया टाइम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.